TRENDING TAGS :
Mahoba News: फसल बीमा योजना में धांधली के खिलाफ किसानों का गुस्सा, सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान
Mahoba News: महोबा में फसल बीमा योजना में धांधली से नाराज किसान सड़कों पर उतरे।
फसल बीमा योजना में धांधली के खिलाफ किसानों का गुस्सा, सड़क पर उतरे सैकड़ों किसान (Photo- Newstrack)
Mahoba News: महोबा जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कथित धांधली को लेकर किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। छह दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसान गुलाब के समर्थन में मंगलवार को सैकड़ों किसान सड़कों पर उतर आए। किसानों ने डाक बंगले से विशाल जुलूस निकाला, जो तहसील चौराहा, ग्रांट गंज, उदल चौक होते हुए आल्हा चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क तक पहुंचा। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की और बीमा कंपनियों पर कार्रवाई की मांग उठाई।
बीमा कंपनी पर करोड़ों की हेराफेरी का आरोप
किसानों का आरोप है कि बीमा कंपनियों ने फर्जी भुगतान दिखाकर करोड़ों रुपये हड़प लिए। किसान नेता रामसहाय राजपूत ने बताया कि सदर तहसील के मुढारी गांव के 42 किसानों को बीमे का एक भी पैसा नहीं मिला, जबकि कंपनी ने 49 लाख रुपये का भुगतान दिखा दिया। यही हाल चरखारी और कुलपहाड़ तहसीलों के कई गांवों का भी है। आरोप लगाया गया कि कंपनी ने जिले में करीब 10 करोड़ रुपये का घोटाला किया है।
दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत का शक
किसानों ने कहा कि हरियाणा से आई बीमा कंपनी के अधिकारी शॉर्टकट तरीकों से करोड़ों रुपये लेकर गायब हो गए। किसानों का मानना है कि इस घोटाले में स्थानीय दलालों और अधिकारियों की मिलीभगत भी हो सकती है। उन्होंने तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
आंदोलन और उग्र करने की चेतावनी
किसानों ने साफ कहा कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। अगर सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है। किसानों का आरोप है कि सरकार बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचा रही है, जबकि असली हकदार किसान हताश और परेशान हो रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!