TRENDING TAGS :
Mathura News: प्रशासन के झूठे वादों से गुस्साए सैकड़ो किसानों ने किया तहसील का घेराव
Mathura News: अचानक सैकड़ों किसानों ने तहसील पहुंचकर घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरा तहसील परिसर "हक की लड़ाई" और "हमारा हक दो" जैसे नारों से गूंज उठा।
Farmers Protest Govardhan
Mathura News: गोवर्धन तहसील में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। अचानक सैकड़ों किसानों ने तहसील पहुंचकर घेराव किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूरा तहसील परिसर "हक की लड़ाई" और "हमारा हक दो" जैसे नारों से गूंज उठा।मौके पर मौजूद किसानों और समाजसेवियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके खेतों और रास्तों में पानी भरा हुआ है। अब हालात इतने बिगड़ गए हैं कि पानी घरों तक घुस आया है। कई मकानों में दरारें पड़ गईं और कुछ मकान गिर भी चुके हैं।
किसानों का कहना है कि लगभग पांच दिन पहले वे अपनी समस्या लेकर गोवर्धन उपजिलाधिकारी से मिले थे। तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि तीन दिन के अंदर पानी की निकासी करा दी जाएगी और नुकसान का मुआवजा भी उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन प्रशासन के वादे सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गए।किसानों का कहना है कि मौके पर केवल औपचारिकता निभाने के लिए अधिकारी पहुंचे थे, लेकिन न तो पानी निकाला गया और न ही मुआवजे की कार्रवाई हुई।
इससे नाराज होकर आज महिला, पुरुष और बुजुर्ग किसान तहसील पहुंचे ताकि अपनी बात सीधे अधिकारियों तक रख सकें। लेकिन मौके पर उपजिलाधिकारी मौजूद नहीं थीं। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक अधिकारी नहीं आते, वे तहसील परिसर में भूखे-प्यासे डटे रहेंगे।महिला किसान नेता विनोदी ने कहा कि अगर यहां समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे डीएम ऑफिस और फिर लखनऊ तक जाएंगे। वहीं एडवोकेट अंजलि सैनी ने भी कड़े शब्दों में कहा कि अब किसान चुप नहीं बैठेगा। जरूरत पड़ी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन और विधानसभा घेराव भी किया जाएगा।पीड़ित किसानों ने आंसुओं के साथ अपना दर्द बयां किया और प्रशासन से जल्द से जल्द राहत देने की मांग की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!