TRENDING TAGS :
Mathura News: किसानों का धरना 73वें दिन, नेताओं का पुतला दहन रोका गया
Mathura News: मथुरा के कोटा गांव में भूमि अधिग्रहण और मुआवजा न मिलने के खिलाफ किसानों का धरना जारी
Mathura News
Mathura News: मथुरा ब्लॉक के कोटा मौजा गांव में रेलवे द्वारा किसानों की जमीन के अधिग्रहण और उचित मुआवजा न मिलने के विरोध में किसानों का धरना आज 73वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन (सुनील गुट) कर रही हैं। मथुरा शहर के होलीगेट चौराहे पर मथुरा की सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों का पुतला दहन करने की घोषणा की थी। लेकिन कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी और वरिष्ठ किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी को उनके चौंविया पाड़ा स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया।
किसान नेताओं का आरोप है कि जब भी जनप्रतिनिधियों से सवाल किए जाते हैं, तो वे जनता से सीधे संवाद करने से बचते हैं और पुलिस-प्रशासन को आगे कर देते हैं। किसानों का कहना है कि वे केवल न्यायसंगत मुआवजा चाहते हैं, ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।धरना स्थल पर मौजूद किसानों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। उनका कहना है कि सरकार विकास कार्य करे, लेकिन किसानों के साथ अन्याय न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
हालांकि आज पुतला दहन कार्यक्रम नहीं हो सका, लेकिन किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित एक ज्ञापन होलीगेट चौकी इंचार्ज सनोज शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, धरना जारी रहेगा।किसानों का कहना है कि यह आंदोलन केवल ज़मीन बचाने का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने का संघर्ष है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!