TRENDING TAGS :
Mathura News: भूमि अधिग्रहण मुआवजा मांग पर किसानों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया नजरबंद
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ आगमन पर भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजा को लेकर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की थी।
Mathura land issue
Mathura News: भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ आगमन पर भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजा को लेकर बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की थी। किसानों का कहना था कि मथुरा ब्लॉक के कोटा मौजा क्षेत्र में अधिग्रहित भूमि का अभी तक सही मुआवजा नहीं दिया गया है, जिस कारण क्षेत्रीय किसान लंबे समय से परेशान हैं।किसानों ने तय किया था कि वे मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को मजबूती से रखेंगे। लेकिन आंदोलन शुरू होने से पहले ही पुलिस-प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए किसानों को रोकने की कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ जिले के शुखरावली और रामधाट रोड स्थित प्रेम राज मोटर्स के पास भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर लिया गया किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी समस्याओं का समाधान करने के बजाय आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उनका कहना है कि यदि सही मुआवजा नहीं दिया गया तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। किसानों ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार और प्रशासन ने कई बार आश्वासन तो दिया, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।इस दौरान मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों की जमीन अधिग्रहित कर ली गई, लेकिन अब तक न्यायपूर्ण मुआवजा नहीं दिया गया है। इससे परिवारों की आजीविका प्रभावित हो रही है।
उनका आरोप है कि किसानों की जायज मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुँचने से रोकने के लिए उन्हें पहले ही हिरासत में लिया गया।पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह फोर्स तैनात की। अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!