TRENDING TAGS :
Jalaun News: : भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव का किसानों ने किया विरोध, डीएम से की शिकायत
Jalaun News: उरई विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव का किसानों ने कड़ा विरोध किया है। विरोध जताने के लिए किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की।
Jalaun land acquisition
Jalaun News: जालौन जनपद में उरई विकास प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव का किसानों ने कड़ा विरोध किया है। विरोध जताने के लिए किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की।किसानों का कहना है कि जिस भूमि के अधिग्रहण का प्रस्ताव लाया गया है, वह उनकी आजीविका का मुख्य स्रोत है। उस भूमि पर उनके खेत हैं, जिनसे वे अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इसके अलावा, कुछ किसानों के आवासीय मकान भी उसी भूमि पर स्थित हैं।
यदि यह भूमि अधिग्रहित की जाती है, तो वे न केवल बेघर हो जाएंगे, बल्कि पूरी तरह से आर्थिक संकट में भी फँस जाएंगे।किसानों ने बताया कि उरई कोतवाली तहसील क्षेत्र के मौजा बडैरा में लगभग 100 एकड़ भूमि को आवासीय योजना के अंतर्गत अधिग्रहित करने का प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव उरई विकास प्राधिकरण द्वारा लाया गया है। किसानों का कहना है कि उनके पास इस भूमि के अलावा कहीं और जमीन नहीं है, न ही कोई वैकल्पिक आजीविका का साधन।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।इस दौरान डीएम को शिकायती पत्र सौंपने वालों में बालस्वरूप राजपूत, हरपाल, ममता, प्रदीप, वृंदावन, जितेंद्र, नरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, बाबू सिंह, रामजी, जितेंद्र, सरोज, बलवीर, राहुल, वंदना, बाबू सिंह सहित कई अन्य किसान मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!