TRENDING TAGS :
Meerut News: किसानों की 156 शिकायतों पर रिपोर्ट सौंपा, दो मुद्दों पर असंतोष बरकरार
Meerut News: 86 शिकायतों को तत्काल समाधान योग्य माना गया, जिनमें से 84 पर किसान संतुष्ट हैं।
किसानों की 156 शिकायतों पर रिपोर्ट सौंपा, दो मुद्दों पर असंतोष बरकरार (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) मेरठ इकाई के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में हाल ही में हुए ट्रैक्टर तिरंगा मार्च और दो दिन के धरने के बाद प्रशासन ने किसान मुद्दों पर ठोस पहल शुरू कर दी है। जिलाधिकारी वी.के. सिंह ने जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया, जिन्होंने सभी 156 शिकायतों का लिखित जवाब सौंप दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 86 शिकायतों को तत्काल समाधान योग्य माना गया, जिनमें से 84 पर किसान संतुष्ट हैं। हालांकि, अटौला इंटरचेंज और एक्सप्रेसवे किनारे खेतों के रास्ते के मुद्दे पर असंतोष बना हुआ है। एनएचएआई ने इन दोनों मामलों का समाधान 15 दिन के भीतर करने का भरोसा दिया है। नौ शिकायतों का निस्तारण एक माह में, 31 का मार्च तक और 40 मुद्दों को शासन स्तर से जुड़ा बताया गया है, जिन पर जिलाध्यक्ष ने संशोधन की मांग करते हुए जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है।
किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध
अनुराग चौधरी ने कहा, “हम किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि जल्द ठोस नतीजे नहीं मिले तो हम आंदोलन का रास्ता फिर अपनाने से पीछे नहीं हटेंगे। किसान एकजुट हैं और रहेंगे।”
गौरतलब है कि 11 अगस्त को मेरठ में करीब 3,500 से अधिक ट्रैक्टरों के साथ कमिश्नरी पर किसान मजदूर महापंचायत आयोजित हुई थी। इसके बाद ऊर्जा भवन में एमडी ईशा दुहुन व मुख्य विकास अधिकारी के साथ वार्ता हुई और ज्ञापन सौंपने के बाद धरना स्थगित कर दिया गया।
अगले सप्ताह मंडलायुक्त मेरठ ने भाकियू के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया है। किसान नेतृत्व का कहना है कि यदि इस बैठक के बाद भी समस्याओं का समाधान अधूरा रहा, तो आंदोलन की वापसी तय है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!