TRENDING TAGS :
Meerut News: कमिश्नरी घेराव की रणनीति तय: मेरठ में भाकियू की पंचायत में गरजे किसान, बोले- अब आरपार की लड़ाई
Meerut News: पंचायत में मेरठ तहसील से जुड़े तमाम ग्राम अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।
मेरठ में भाकियू की पंचायत में गरजे किसान (photo: social media )
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन की मेरठ तहसील इकाई की समीक्षा पंचायत शुक्रवार को भोला झाल में हुई, जिसमें किसान प्रतिनिधियों ने आगामी 11 अगस्त को कमिश्नरी घेराव और ट्रैक्टर तिरंगा मार्च को लेकर एकजुटता दिखाई। पंचायत में मेरठ तहसील से जुड़े तमाम ग्राम अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता सतबीर सिंह और संचालन मोनू टिकरी ने किया, जबकि समीक्षा की जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने निभाई। पंचायत में यह तय किया गया कि किसान विरोधी माने जा रहे स्मार्ट मीटर, ट्यूबवेल मीटर और लंबे समय से लंबित गन्ना भुगतान समेत कुल 150 समस्याओं को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
ट्रैक्टर तिरंगा मार्च के रूप में निकलेंगे और कमिश्नरी का घेराव करेंगे
जिलाध्यक्ष चौधरी ने कहा कि मेरठ तहसील से कम से कम 1200 ट्रैक्टर किसान लेकर कंकरखेड़ा से ट्रैक्टर तिरंगा मार्च के रूप में निकलेंगे और कमिश्नरी का घेराव करेंगे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आंदोलन की जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि यह आंदोलन सिर्फ बिजली या पानी का नहीं, बल्कि किसान की अस्मिता और अधिकारों का है।
बैठक में हाल ही में दिवंगत पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक को भी याद किया गया। कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष ने उन्हें "किसानों का अपना आदमी" बताते हुए यह भी कहा कि राजकीय सम्मान न देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
बैठक में पप्पू भदौड़ा, बबलू, हर्ष चहल, शैलेश गुर्जर, प्रमोद, भोपाल, मेजर चिंदौड़ी, लोकेंद्र, चिंकू, नवीन, सुनील, सत्येंद्र पुनिया, विनोद, हरीश, डीके समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने आगामी आंदोलन को सफल बनाने का संकल्प लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!