TRENDING TAGS :
Meerut News: गांव-गांव से उठी हुंकार, 11 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी घेरेंगे किसान
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने ऐलान किया है कि 11 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा। गांव-गांव से निकलेगा ट्रैक्टर तिरंगा मार्च और कमिश्नरी पर गूंजेगी किसान महापंचायत।
गांव-गांव से उठी हुंकार, 11 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी घेरेंगे किसान (photo: social media )
Meerut News: खेतों से अब सड़कों की ओर बढ़ रहा है किसानों का आक्रोश। गन्ना भुगतान, बिजली विभाग की मनमानी, सिंचाई संकट और तहसीलों में फैले भ्रष्टाचार से त्रस्त किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने ऐलान किया है कि 11 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी का घेराव किया जाएगा। गांव-गांव से निकलेगा ट्रैक्टर तिरंगा मार्च और कमिश्नरी पर गूंजेगी किसान महापंचायत।
भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि जिले के हर कोने से किसान अपने ट्रैक्टरों पर तिरंगा लहराते हुए मेरठ की ओर कूच करेंगे। कमिश्नरी पर जुटे सैकड़ों किसान सरकार को अपनी ताकत दिखाएंगे और अपनी जायज मांगों के समाधान की हुंकार भरेंगे।
किसानों को इस ऐतिहासिक घेराव के लिए आमंत्रित किया
सोमवार को जिलाध्यक्ष ने तिगरी, गूंन, कोल, मोरना समेत आधा दर्जन गांवों में बैठकों का आयोजन कर किसानों को इस ऐतिहासिक घेराव के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि गन्ने का बकाया, बिजली कटौती और ओवरबिलिंग, सिंचाई पानी की किल्लत, तहसील और बैंक कर्मचारियों की रिश्वतखोरी—ये सब किसान की कमर तोड़ रही हैं। अब चुप बैठना विकल्प नहीं।
इन बैठकों में हर्ष चहल, अनूप यादव, यज्ञवीर, भोपाल, सौरभ, मुनीश त्यागी, मुकेश मुखिया, हरेंद्र समेत कई किसान नेताओं ने भाग लिया और एकजुट होकर कमिश्नरी कूच की रणनीति बनाई।
भाकियू ने साफ कहा है—अब आंदोलन सिर्फ विरोध नहीं, अधिकारों की लड़ाई है। 11 अगस्त को किसान अपनी ताकत और तिरंगे के साथ सड़क पर उतरेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!