×

Meerut News: "गन्ना किसानों की जेब खाली, सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है": किसान नेता रोहित जाखड़ का हमला

Meerut News: गन्ना किसानों की दशा पर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं किसान नेता रोहित जाखड़ ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

Sushil Kumar
Published on: 5 July 2025 1:38 PM IST
Meerut News: गन्ना किसानों की जेब खाली, सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है: किसान नेता रोहित जाखड़ का हमला
X

Meerut News: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की दशा पर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं किसान नेता रोहित जाखड़ ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में चीनी मिलों पर किसानों का 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, लेकिन सरकार केवल वादों तक सीमित रह गई है।

जाखड़ ने कहा कि बीजेपी ने 2017 में सत्ता में आने के बाद 14 दिन में गन्ना भुगतान का वादा किया था, लेकिन आज भी किसान वर्षों से बकाया भुगतान की आस लगाए बैठे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “गन्ना राज्यमंत्री खुद लखीमपुर खीरी से आते हैं, मगर वहीं के किसानों की सुध नहीं ली जा रही। बाकी प्रदेश की हालत तो और भी खराब है।”

जाखड़ ने यह भी कहा कि कोर्ट ने 2021 में आदेश दिया था कि जो चीनी मिलें मुनाफे में हैं, वे किसानों को 9 प्रतिशत और जो घाटे में हैं, वे 7 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान करें। उन्होंने कहा, “मगर यह सब आज भी सिर्फ कागजों तक सीमित है। जमीन पर कुछ भी नहीं बदला है।”

किसान नेता ने सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब किसान बिजली, कृषि कार्ड या सहकारी समितियों का भुगतान करता है, तो उसे ब्याज सहित देना पड़ता है। लेकिन जब सरकार की बारी आती है, तो किसानों को ब्याज तक नहीं मिलता।

उन्होंने कहा, “सरकार ने भले ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया हो, लेकिन उनकी नीतियों को नहीं अपनाया। किसान आज भी अपने हक के लिए जूझ रहा है।”

अंत में रोहित जाखड़ ने मांग की कि सरकार गन्ना किसानों का भुगतान 14 दिन के भीतर सुनिश्चित कराए और लंबित राशि का ब्याज सहित भुगतान करे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story