Meerut News: मधुशाला बनाम पाठशाला": योगी सरकार बच्चों की किताबें छीनकर थमा रही है ठेके का झोला – आम आदमी पार्टी

Meerut News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने आज यही सवाल खड़ा किया जब उन्होंने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Sushil Kumar
Published on: 27 Jun 2025 1:37 PM IST
Meerut  News: मधुशाला बनाम पाठशाला: योगी सरकार बच्चों की किताबें छीनकर थमा रही है ठेके का झोला – आम आदमी पार्टी
X

Meerut News

Meerut News: सरकार पाठशालाएं बंद कर रही है और मधुशालाएं खोल रही है – यह कौन-सी नई राष्ट्रनिर्माण नीति है?" आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने आज यही सवाल खड़ा किया जब उन्होंने अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

सरकारी स्कूलों को बंद करने की प्रदेश सरकार की योजना के खिलाफ चौधरी ने जमकर हमला बोला और कहा, "योगी सरकार बच्चों के भविष्य पर बुलडोजर चला रही है। 4 साल में 42 लाख बच्चों ने स्कूल छोड़ा है। अकेले अलीगढ़ में 58 हजार बच्चे स्कूल छोड़ने को मजबूर हुए हैं। स्कूलों में एक-एक शिक्षक हैं, पर ठेकों पर हजारों भर्ती हैं।"

चौधरी ने तीखा तंज कसते हुए कहा, "2024 में 27,308 शराब के ठेके खुले, और अब 2025 में 27 हजार स्कूल बंद करने की योजना है। यह सीधा हमला है शिक्षा पर, संविधान के शिक्षा अधिकार कानून (RTE) पर।"ज्ञापन में प्रमुख मांगों में स्कूलों का मर्जर रद्द करना, 1 किलोमीटर के दायरे में प्राथमिक विद्यालय की उपलब्धता, मिड-डे मील की गुणवत्ता में सुधार, और बुनियादी ढांचे की आपूर्ति शामिल हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने फैसला वापस नहीं लिया, तो गांव-गांव आंदोलन होगा। "हम अपने बच्चों को शराब नहीं, शिक्षा देंगे। ये 'मधुशाला बनाम पाठशाला' की लड़ाई है, और इसमें जीत शिक्षा की होगी।"प्रतिनिधिमंडल में अनिल गिरी, जीएस राजवंशी, एसके शर्मा, हबीब अंसारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!