×

Chandauli News: कांग्रेस का बड़ा आरोप,स्कूल बंद कर लोगों को शराबी बनाना चाहती है भाजपा सरकार,डीएम कार्यालय का किया घेराव

Chandauli News: ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली के पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकार द्वार 5000 सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरूद्ध पैदल मार्च निकालकर ज़िलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया।

Ashvini Mishra
Published on: 26 Jun 2025 2:00 PM IST
Chandauli News: कांग्रेस का बड़ा आरोप,स्कूल बंद कर लोगों को शराबी बनाना चाहती है भाजपा सरकार,डीएम कार्यालय का किया घेराव
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली की ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली के पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकार द्वार 5000 सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने के विरूद्ध पैदल मार्च निकालकर ज़िलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। ज़िलाधिकारी चंदौली के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।उक्त अवसर पर मौजूद ज़िला कॉंग्रेस कमेटी चंदौली के ज़िलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में 5000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है

जो आम ग़रीब, किसान- मजदूर परिवारों के ख़िलाफ़ एक बड़ी साज़िश है। सरकारें जन कल्याण के लिए बनाई जाती हैं,लेकिन भाजपा की सरकार लगातार जन विरोधी कार्यों में लिप्त है।भाजपा सरकार एकतरफ़ स्कूलों को बंद करके ग़रीबों के बच्चों को अशिक्षित बनाने की साज़िश कर रही है वही दूसरी तरफ़ शराब की हज़ारों लाखों दुकानें खोलकर हमारी पीढ़ियों को शराबी बना रही है।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे चंदौली कॉंग्रेस के संयोजक कमलेश ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ा,दलित,किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक विरोधी है,सरकारी स्कूलों को बंद करने का फ़ैसला करके सरकार ने साफ़ कर दिया है कि आम लोगों को अशिक्षित बना कर उनके हक़ अधिकार को कुचल देना है और पूँजीपतियों को फ़ायदा पहुँचाना है।सरकार के इस फ़ैसले के पीछे सत्ता से जुड़े शिक्षा माफियाओं का हाथ है।शिक्षा माफिया भाजपा को मोटा चंदा देते हैं जिसके कारण सरकारी स्कूलों को बंद कर भाजपा सरकार उनको फ़ायदा पहुँचा रही है।

उक्त अवसर बृजेश गुप्ता जी मधु राय जी दया राम पटेल जी राजेंद्र गौतम जी गंगा प्रसाद जी डॉ राम आधार जोसेफ जी दंगल यादव जी राममूरत गुप्ता जी रमेश बिंद जी ऊषा यादव जी परमहंस सिंह राजपूत जी श्री कांत पाठक जी राकेश पाठक जी अविनाश विश्वकर्मा जी चंद्रवंश यादव जी सुभाष पाल जी विनोद विश्वकर्मा शमशेर खान प्रदीप मौर्या त्रिभुवन प्रसाद फूलचंदजी रामधार यादव जी सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने किया और संचालन राधेश्याम यदुवंशी ने किया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story