TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ: कांग्रेस का 'बूथ से भारत तक' अभियान कंकरखेड़ा से शुरू, संगठन सृजन पर ज़ोर
Meerut News: बैठक में 'बूथ से भारत तक' कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस अब नए उत्साह और ऊर्जा के साथ मैदान में है।
मेरठ: कांग्रेस का 'बूथ से भारत तक' अभियान कंकरखेड़ा से शुरू, संगठन सृजन पर ज़ोर (Photo- Newstrack)
Meerut News: मेरठ, उत्तर प्रदेश, 29 जून: कांग्रेस पार्टी ने अपने महत्वाकांक्षी 'संगठन सृजन अभियान' के तहत आज बादाम मंडी, कंकरखेड़ा में एक ऊर्जावान बैठक का आयोजन कर अपनी संगठनात्मक ताकत का प्रदर्शन किया। इस सघन बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता संजीव जायसवाल ने की, जबकि महानगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रंजन शर्मा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
बैठक में 'बूथ से भारत तक' कांग्रेस को मजबूत करने की रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस अब नए उत्साह और ऊर्जा के साथ मैदान में है। बूथ ही हमारा आधार है, और जब तक संगठन की नींव मजबूत नहीं होगी, तब तक कोई भी आंदोलन असरकारी नहीं हो सकता।" उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहे जनसंवाद और जनजागरण अभियानों को आमजन तक पहुंचाएं, ताकि पार्टी की नीतियों और विचारों से हर व्यक्ति अवगत हो सके।
नए चेहरों की भागीदारी का मिलेगा मौका
बैठक में संगठन के विस्तार, नए चेहरों की भागीदारी सुनिश्चित करने और युवा शक्ति को पार्टी से जोड़ने पर विशेष ज़ोर दिया गया। स्थानीय मुद्दों को उठाकर जन आंदोलनों की रूपरेखा भी तैयार की गई, जिससे जनता की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके। यह अभियान कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और आगामी चुनावों के लिए एक ठोस आधार तैयार करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, हरिकिशन अंबेडकर, धूम सिंह, हेमचंद ठेकेदार, सुभाष पालीवाल, प्रवीण जैन, तेजपाल डाबका, रीना शर्मा, अशोक आर्य, फिरोज रिजवी और अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिन्होंने अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
बैठक का कुशल संचालन राज केसरी ने किया। समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में यह संकल्प लिया – "हर गली, हर बूथ, हर घर तक कांग्रेस का संदेश पहुंचेगा!" यह जोश और संकल्प पार्टी की आने वाली रणनीतियों के लिए एक मजबूत संकेत है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge