TRENDING TAGS :
Meerut News: गृहकर वसूली में धांधली पर कांग्रेस का हल्ला बोल, नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन,- कहा नहीं मानी मांगें तो होगा बड़ा आंदोलन
Meerut News: कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि निगम के कर्मचारी गृहकर बिल समय पर वितरित नहीं करते, जिससे आम गृहस्वामी छूट और ब्याज माफी से वंचित हो जाता है।
गृहकर वसूली में धांधली, कांग्रेस ने नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन (Photo- Newstrack)
Meerut News: नगर निगम की गृहकर व्यवस्था में अव्यवस्था और आम जनता के शोषण को लेकर शुक्रवार को महानगर कांग्रेस कमेटी ने मोर्चा खोल दिया। कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा के नेतृत्व में जन प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल अपर नगरायुक्त श्रीमती लवी त्रिपाठी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर नौ सूत्रीय मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि निगम के कर्मचारी गृहकर बिल समय पर वितरित नहीं करते, जिससे आम गृहस्वामी छूट और ब्याज माफी से वंचित हो जाता है। मांग की गई कि बिल की रसीद भी गृहस्वामी को दी जाए ताकि वह समय पर भुगतान कर सके।
गृहकर विवाद
ज्ञापन में पुराने गृहकर विवादों को OTS योजना के तहत निपटाने, आवासीय भवनों पर अनावश्यक गृहकर समाप्त करने और वाणिज्यिक भवनों पर न्यायसंगत कर निर्धारण की मांग भी शामिल रही। इसके अलावा, 12.5% ब्याज को समाप्त करने, नाम परिवर्तन पर शासकीय आदेश लागू होने तक फीस न लेने और उर्दू रिकॉर्ड की नकल हेतु नियुक्ति की मांग भी की गई।
दिलचस्प यह रहा कि कांग्रेस ने एक सामाजिक विंग की तरह आवाज़ उठाते हुए कहा कि आवारा कुत्तों, छतों पर बंदरों और घर में घुसते मच्छरों से आमजन त्रस्त है—इसका भी कोई स्थायी समाधान निकाला जाए।
किरायेदारों से जीएसटी और सर्विस टैक्स के नाम पर वसूली को कांग्रेस ने गैर-कानूनी बताते हुए तुरंत बंद करने की मांग की। प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेस जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।
इस मौके पर सलीमुद्दीन शाह, पार्षद सलीम मलिक, आशुतोष अग्रवाल, चाँद कुरेशी, राजू यादव, फिरोज आदि मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge