Mathura News: मथुरा में किसानों का 71वें दिन भी धरना, रेलवे जीएम का पुतला दहन

Mathura News: कोटा मौजा मथुरा में किसानों का 71 दिन से अनिश्चितकालीन धरना जारी, रेलवे जीएम के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन, मुआवजा मांग पर आंदोलन तेज।

Amit Sharma
Published on: 24 Aug 2025 5:15 PM IST
71st day of farmers sit-in in Mathura, Railway GMs statue burnt
X

मथुरा में किसानों का 71वें दिन भी धरना, रेलवे जीएम का पुतला दहन (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में रेलवे अधिकारियों जिला प्रशासन के अधिकारियों की मनमानी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को आज 71 दिन पूरे हुए। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने बताया आज किसानों ने रेलवे जीएम के विरोध में जम कर नारेबाजी कर चंदननगर में पुतला दहन किया गया।

किसान टोपी पहनकर जय जवान जय किसान रेलवे जीएम मुर्दाबाद भारतीय किसान यूनियन सुनील जिंदाबाद जमीन हमारी आपकी नहीं किसी के बाप की नारेबाजी करते हुए कोटा मौजा चंदन नगर में मार्च निकाला भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा देश का अन्नदाता किसान 71 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर डटे हुए हैं लेकिन किसी भी रेलवे के सक्षम अधिकारी ने धरना स्थल पर आकर किसानो की जायज मांगों को नहीं सुना है रेल विभाग अपनी मनमानी कर रहा है रेलवे डीएमआर को दो बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक किसानों की जायज मांगों को नहीं माना गया है।

किसान अपनी जायज मांगों के लिए अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर डटे हुए हैं

71 दिन से देश का अन्नदाता किसान भीषण गर्मी बरसात में भी धरना स्थल से नहीं हट रहे जब तक कोटा मौजा गांव के किसानों को मथुरा वृंदावन नगर निगम के सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक यह आंदोलन निरंतर चलता रहेगा दिनांक 26 अगस्त 2025 मंगलवार को मथुरा महानगर के होली गेट चौराहे पर मथुरा की सांसद व मथुरा के सभी जनप्रतिनिधियों के पुतले दहन किए जाएंगे जिला प्रशासन किसानों के इस आंदोलन को हल्के में न ले यह आंदोलन मथुरा की सड़कों पर उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

रेलवे के अधिकारी किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं जब तक किसानों को मथुरा वृंदावन नगर निगम के सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक 1 इंच जमीन भी रेलवे को किसान नहीं देंगे।

इस मौके पर प्रमुख रूप से भारतीय किसान यूनियन सुनील के उत्तर प्रदेश के महासचिव नरोत्तम पाराशर वरिष्ठ किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी महानगर के वरिष्ठ उपाध्याय धर्मेंद्र पाठक मानिकचंद शर्मा ओम प्रकाश शर्मा रामवीर गुर्जर मूलचंद शर्मा तेजा भगत जी प्रमोद शर्मा चंद्रभान चंद्रपाल मुकेश पप्पू चेतन पाठक कन्हैया शर्मा लक शर्मा सचिन शर्मा शिवम शर्मा आदि मौजूद थे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!