TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में गूंजा किसानों का हुंकार, भाकियू का ट्रैक्टर तिरंगा मार्च कमिश्नरी पर टूटा
Meerut News: जिले की हर तहसील, ब्लॉक और गांव से किसान, तिरंगा लहराते ट्रैक्टरों के साथ मेरठ की ओर कूच कर रहे थे। नतीजा—कमिश्नरी के चारों तरफ ट्रैक्टरों की अंतहीन कतारें, सड़कों पर गूंजते नारे और प्रशासन को मजबूरन यातायात डायवर्ट करना पड़ा।
मेरठ में गूंजा किसानों का हुंकार (photo: social media )
Meerut News: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने सोमवार को जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी की अगुवाई में ऐसा ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकाला कि चारों दिशाओं से आती ट्रैक्टरों की गर्जना ने शहर को थाम दिया। सरधना रोड से अग्रसर काफिले की कमान खुद जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने संभाली, जबकि मवाना रोड से हर्ष चहल के नेतृत्व में किसानों का हुजूम मेरठ की ओर बढ़ा। इसी तरह ब्लॉक, तहसील और गांव-गांव से किसान ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालते हुए कमिश्नरी पहुंचे।
जिले की हर तहसील, ब्लॉक और गांव से किसान, तिरंगा लहराते ट्रैक्टरों के साथ मेरठ की ओर कूच कर रहे थे। नतीजा—कमिश्नरी के चारों तरफ ट्रैक्टरों की अंतहीन कतारें, सड़कों पर गूंजते नारे और प्रशासन को मजबूरन यातायात डायवर्ट करना पड़ा। खुद अनुराग चौधरी ने भी ट्रैक्टरों को श्रंखलाबद्ध लगवाकर व्यवस्था बनाए रखी।
कमिश्नरी परिसर में हुई किसान पंचायत का नेतृत्व बाबा रामपाल शर्मा ततीना ने किया, जबकि संचालन हर्ष चाहल ने संभाला। मंच पर भाकियू के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत के पहुंचते ही माहौल और गरम हो गया। किसानों ने स्मार्ट मीटर, ट्यूबवेल मीटर, गन्ना भुगतान और गन्ना मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा। पंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत पहुंचे, जिनका किसानों ने जोरदार स्वागत किया। पंचायत में हरियाणा से आई रागिनी मंडली ने देशभक्ति के गीतों से ऐसा माहौल बनाया कि पूरा परिसर ‘तिरंगा’ रंग में रंग गया।
गौरव टिकैत के पहुंचते ही माहौल और गरम
मंच पर भाकियू के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत के पहुंचते ही माहौल और गरम हो गया। गौरव टिकैत ने अपने संबोधन में कहा, “जब किसान अपने हक के लिए सत्तापक्ष से लड़ते हैं तो विपक्ष दूर खड़ा तमाशा देखता है। चुनाव आते ही वही हमदर्द बनकर फोटो खिंचवाने आ जाते हैं। किसानों को इनसे भी सावधान रहना होगा।”उन्होंने चेतावनी दी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अब गन्ना घाटे का सौदा बनता जा रहा है। “बहुत जल्द गन्ने का समर्थन मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल कराने की मांग को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा,” टिकैत ने एलान किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!