TRENDING TAGS :
Meerut News: स्मार्ट मीटर से नाराज़ किसान तैयार! मवाना से निकलेगा ट्रैक्टर तिरंगा मार्च, 11 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी पर घेराव
Meerut News: बैठक की अध्यक्षता मदनपाल सिंह यादव ने की, संचालन हर्ष चहल व अनूप यादव ने किया। मुख्य समीक्षक के रूप में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी मौजूद रहे।
स्मार्ट मीटर से नाराज़ किसान तैयार (photo: social media )
Meerut News: स्मार्ट मीटर, ट्यूबवेल कनेक्शन, गन्ना भुगतान और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भाकियू के तेवर तीखे हो गए हैं। गुरुवार को मवाना नगर पालिका परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा पंचायत में मेरठ जिले के सैकड़ों किसान नेताओं ने हुंकार भरते हुए 11 अगस्त को मेरठ कमिश्नरी का घेराव करने का ऐलान किया।
बैठक की अध्यक्षता मदनपाल सिंह यादव ने की, संचालन हर्ष चहल व अनूप यादव ने किया। मुख्य समीक्षक के रूप में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी मौजूद रहे। चौधरी ने ऐलान किया कि छोटा मवाना से ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकलेगा, जिसमें मवाना तहसील के एक हजार से अधिक ट्रैक्टर शामिल होंगे। उन्होंने पंचायत में मौजूद ग्राम व ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि अब समय आ गया है किसान एकजुट हों और शोषण के खिलाफ मैदान में उतरें।
बैठक में तय किया गया कि आंदोलन का मुख्य मुद्दा स्मार्ट मीटर, ट्यूबवेल मीटर और किसानों से जुड़ी 150 समस्याएं होंगी। चौधरी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग किसानों पर जबरन स्मार्ट मीटर थोप रहा है जो सीधे तौर पर किसान विरोधी नीति है।
युवाओं से आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान
अनूप यादव, नरेश मवाना और हर्ष चहल ने भी पंचायत को संबोधित करते हुए युवाओं से आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ बिजली का नहीं, किसान की अस्मिता का सवाल है।
पंचायत में बबलू तालियान, सुनील, मनोज खत्री, जगबीर प्रधान, अमित गुर्जर, धूम सिंह, जय बहादुर, प्रिंस, विनेश, सत्येंद्र, मोहित, इकराम, डीके, ऋषि यादव, विपिन गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!