TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ से गरजी कांग्रेस, गन्ना भुगतान पर बोली—‘किसान बेहाल, मिल मालिक मालामाल, सरकार खामोश’
Meerut News: खेत में खून-पसीना बहाने वाले किसान आज अपने बकाया के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि चीनी मिल मालिकों के बंगले गुलजार हैं। सरकार आंख मूंदे बैठी है।
कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी (photo: social media )
Meerut News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश की गन्ना पट्टी से कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। मेरठ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि "गन्ना किसानों की मेहनत का शोषण हो रहा है। खेत में खून-पसीना बहाने वाले किसान आज अपने बकाया के लिए दर-दर भटक रहे हैं, जबकि चीनी मिल मालिकों के बंगले गुलजार हैं। सरकार आंख मूंदे बैठी है।"
त्यागी ने कहा कि भाजपा ने किसानों को ‘दुगनी आय’ और ‘किसान सम्मान’ के नाम पर सपने दिखाए थे, लेकिन आज किसान सबसे ज्यादा अपमानित और उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी में हजारों करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया है, जिससे किसान कर्ज़, तनाव और आत्महत्या की कगार पर पहुंच चुका है।
समस्त बकाया भुगतान तत्काल किया जाए
उन्होंने मांग की कि गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹600 प्रति क्विंटल किया जाए और समस्त बकाया भुगतान तत्काल किया जाए। साथ ही चेतावनी दी, “अगर सरकार अब भी नहीं जागी, तो गन्ना किसान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे और इसका जिम्मेदार सिर्फ शासन होगा।”
त्यागी ने किसान संगठनों और क्षेत्र के किसानों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, “अब चुप बैठने का वक्त नहीं, आवाज बुलंद करने का समय है। अन्यथा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सेवा करती रहेगी और किसान यूं ही मरता रहेगा।”
गन्ना किसानों के इस मुद्दे ने मेरठ और आसपास के जिलों में फिर से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। कांग्रेस इसे बड़ा जन आंदोलन बनाने की तैयारी में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!