Meerut News: मेरठ में जनहित मुद्दों पर गरजी कांग्रेस, प्रशासनिक रवैए को लेकर चेताया—"सड़क से सदन तक लड़ाई होगी"

Meerut News: मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मेरठ प्रशासन और प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते हुए जनसमस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया।

Sushil Kumar
Published on: 8 July 2025 1:20 PM IST
Meerut News: मेरठ में जनहित मुद्दों पर गरजी कांग्रेस, प्रशासनिक रवैए को लेकर चेताया—सड़क से सदन तक लड़ाई होगी
X

Meerut News

Meerut News: महानगर कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मेरठ प्रशासन और प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर तीखा प्रहार करते हुए जनसमस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जनभावनाओं की उपेक्षा जारी रही, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आमजन की आवाज उठाने पर भी शासन-प्रशासन का रवैया उदासीन है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह से समय मांगा गया, लेकिन मुलाकात का मौका तक नहीं दिया गया।

प्रेस वार्ता में कांग्रेस ने सात प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया—

कांवड़ यात्रा की तैयारियों में लापरवाही – शिवभक्तों की सुरक्षा, चिकित्सा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चिंता जताई।

हाउस टैक्स में GRS सर्वे के बहाने भारी बढ़ोतरी – इसे गरीब व मध्यम वर्ग पर आर्थिक चोट करार दिया गया।

रात 11 बजे बाजार बंद करने का आदेश – छोटे व्यापारियों की रोजी-रोटी पर खतरा बताया गया।

बरसात पूर्व नालों की सफाई न होना – नगर निगम की लापरवाही से जलभराव और बीमारियों का खतरा बढ़ा।

अतिक्रमण के नाम पर रेहड़ी-पटरी वालों का उत्पीड़न – बिना वैकल्पिक इंतजाम के कार्रवाई को अमानवीय कहा।

निजी स्कूलों द्वारा RTE के उल्लंघन का आरोप – गरीब बच्चों को दाखिला न देना चिंताजनक बताया।

सरकारी स्कूलों को बंद करने की योजना का विरोध – इसे शिक्षा विरोधी कदम बताया और तत्काल वापस लेने की मांग की।

श्री शर्मा ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित में संघर्ष के लिए तैयार है। यदि प्रशासन अपनी कार्यशैली नहीं सुधारेगा, तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी।इस मौके पर राकेश मिश्रा, सलीम पठान, रीना शर्मा, पारुल गुप्ता, के. डी. शर्मा, पीयूष रस्तोगी, मतीन अंसारी, हाशिम अंसारी, कुशान्त शर्मा और सुएब साबरी समेत कई नेता मौजूद रहे।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!