TRENDING TAGS :
Mathura: किसानों का 64वें दिन भी धरना, महिलाएं आमरण अनशन पर
मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में रेलवे अधिकारियों जिला प्रशासन के अधिकारियों की मनमानी के विरोध में भाकियू के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 64 दिन पूरे हो गए।
Mathura Farmers Continue Protest on 64th Day, Women on Indefinite Fast (image from Social Media)
Mathura: भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने बताया भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में रेलवे अधिकारियों जिला प्रशासन के अधिकारियों की मनमानी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को आज 64 दिन पूरे हो गए।
भारतीय किसान यूनियन सुनील महिला प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश की महासचिव रूप लवानिया भारतीय किसान यूनियन सुनील महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीना ठाकुर 48 घंटे से आमरण अनशन पर बैठी हैं दोनों महिलाओं ने 48 घंटे से खाना भी नहीं खाया।
आज अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर भारतीय किसान यूनियन सुनील के उत्तर प्रदेश के महासचिव नरोत्तम पाराशर शकुंतला देवी प्रयागनाथ चतुर्वेदी जो 64 दिन से अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर बैठे हुए हैं, उनकी आज तबियत अचानक बिगड़ गई डॉक्टरों की टीम ने आकर सभी किसानों का चेकअप किया दवाएं दीं। वरिष्ठ किसान नेता प्रयागनाथ चतुर्वेदी ने धरना स्थल से ऐलान किया जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक वह दवा नहीं खाएंगे।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने कहा 64 दिन से किसान भीषण गर्मी बरसात में दिन-रात धरने पर बैठे हुए हैं। भारतीय किसान यूनियन सुनील की महिला प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश महासचिव रूपा लवानिया मीना ठाकुर 48 घंटे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं लेकिन अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी ने आकर दोनों महिलाओं का हाल नहीं जाना है सिर्फ डॉक्टरो की टीम को भेजा गया है।
देश का अन्नदाता सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर अपना हक मांग रहा है लेकिन जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है।
अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल भारतीय किसान यूनियन सुनील के उत्तर प्रदेश के महासचिव नरोत्तम पाराशर महानगर की वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पाठक किसान नेता भगवान दास तोमर किसान नेता विनोद राजपूत गोपीचंद शर्मा मूलचंद शर्मा मुकेश शर्मा चंद्रपाल अनिल शर्मा चेतन पाठक मोंटी शर्मा विशाल शर्मा रिशाल शर्मा शिवम शर्मा जय श्री राम राकेश शर्मा योगेश शर्मा कन्हैया शर्मा तेजा शर्मा आदि मौजूद थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!