TRENDING TAGS :
Jhansi News: झाँसी की अदरक मंडी में व्यापारियों का उत्पीड़न: विरोध में सैकड़ों किसानों का प्रदर्शन, एक किसान की बिगड़ी तबियत, बेहोश होकर गिरा
Jhansi News: अदरक मंडी में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब सैकड़ों की संख्या में किसान व्यापारियों के कथित उत्पीड़न और मनमाने तरीके से फसल खरीद के विरोध में मंडी पहुँच गए।
Jhansi News
Jhansi News: बरुआसागर स्थित अदरक मंडी में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब सैकड़ों की संख्या में किसान व्यापारियों के कथित उत्पीड़न और मनमाने तरीके से फसल खरीद के विरोध में मंडी पहुँच गए। किसानों ने मंडी परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मंडी व्यापारियों पर शोषण के गंभीर आरोप लगाए।
किसानों का आरोप है कि पहले उन्हें महंगे दामों में अदरक और अरबी का बीज बेचा गया और अब जब उनकी फसल तैयार होकर मंडी में पहुंची है, तो व्यापारियों द्वारा बिना सरकारी नियमों के मनमाने तरीके से बेहद कम दामों में खरीदी की जा रही है। किसानों ने कहा कि न तो किसी प्रकार की डाक नीलामी कराई जा रही है और न ही बाजार भाव का कोई ध्यान रखा जा रहा है।
एक किसान बेहोश होकर गिरा
विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक एक पीड़ित किसान की तबियत बिगड़ गई और वह मंडी परिसर में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद किसानों ने आनन-फानन में उसे पानी पिलाया और प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजा।
किसानों ने जताया आक्रोश
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि उनकी फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है। व्यापारी अपनी मर्जी से ओने-पौने दाम लगाकर अदरक और अरबी की फसल खरीद रहे हैं। इससे किसानों की आर्थिक स्थिति और बदतर होती जा रही है।
किसानों ने मंडी समिति और जिला प्रशासन से तत्काल दखल देने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो किसान बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे।
प्रशासन और मंडी समिति की चुप्पी
मंडी में चल रहे इस विवाद और किसानों के विरोध प्रदर्शन पर अभी तक मंडी समिति अथवा जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। किसानों ने प्रशासन से फसल की सरकारी नीलामी प्रक्रिया लागू करने और व्यापारी वर्ग की मनमानी पर रोक लगाने की माँग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!