TRENDING TAGS :
Mahoba News: शादी से लौट रहे तीन हलवाइयों को ट्रक ने रौंदा, मौत, गांव में पसरा मातम
Mahoba News: मृतकों की पहचान गांधीनगर निवासी 18 वर्षीय जीतू कुशवाहा, राजीव नगर निवासी 18 वर्षीय भरत कुशवाहा और प्रमोद कुशवाहा (25) के रूप में हुई है।
mahoba news
Mahoba News: जनपद के कबरई थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। सभी युवक एक शादी समारोह में खाना बनाने का काम कर लौट रहे थे। बरबई के पास सड़क किनारे खड़े इन युवकों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
गांव में मातम का माहौल
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान गांधीनगर निवासी 18 वर्षीय जीतू कुशवाहा, राजीव नगर निवासी 18 वर्षीय भरत कुशवाहा और प्रमोद कुशवाहा (25) के रूप में हुई है। तीनों युवक शादी समारोह में हलवाई का काम कर बरबई की ओर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में कुछ देर रुकने के लिए तीनों बाइक समेत सड़क किनारे खड़े थे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि जीतू और भरत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि प्रमोद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना के संबंध में एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि एक ही गांव के तीन युवकों की एक साथ मौत से गांव में मातम का माहौल है।
घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर आंख नम है और लोग गमगीन माहौल में मृतकों के घर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक की पहचान करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
कबरई थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे भारी वाहनों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!