Mainpuri News: बुखार पीड़ित की जिला अस्पताल गेट पर मौत, परिवार ने लगाया आरोप

Mainpuri News: समय पर इलाज न मिलने के कारण युवक की तेज़ बुखार के बाद मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ने उनके बेटे की जान ले ली।

Ashraf Ansari
Published on: 10 Aug 2025 9:57 PM IST
Fever victim dies at district hospital gate, family alleges
X

बुखार पीड़ित की जिला अस्पताल गेट पर मौत, परिवार ने लगाया आरोप (Photo- Newstrack)

Mainpuri News: मैनपुरी में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक युवक की तेज़ बुखार के बाद बिगड़ती तबीयत और समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही ने उनके बेटे की जान ले ली। यह मामला मैनपुरी के दन्नहार थाना क्षेत्र के गांव सगोनी निवासी प्रदीप कुमार का है, जिसे दो दिन पहले अचानक तेज़ बुखार आया था। परिजन उसे पड़ोसी गांव जसवंतपुर के डॉक्टर विवेक के पास ले गए, जहां भर्ती कर एक दिन में चार ड्रिप लगाई गई और उसके बाद घर भेज दिया गया।

अगले ही दिन प्रदीप की हालत फिर बिगड़ गई तो परिजन दोबारा डॉक्टर विवेक के पास पहुंचे। डॉक्टर विवेक ने प्रदीप को किसी अन्य डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। परिजनों के मुताबिक, वे प्रदीप को बाइक पर बैठाकर डॉक्टर पाल के अस्पताल ले गए। वहां इमरजेंसी फी के तौर पर 4,000–5,000रु. जमा कराए गए, लेकिन करीब दो घंटे तक डॉक्टर्स ने मरीज को नहीं देखा। जब प्रदीप की हालत बेहद गंभीर हो गई, तब डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाने को कहा।

परिजनों आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने जांच के लिए कोई मेडिकल पेपर भी नहीं दिए। जिला अस्पताल पहुंचते ही प्रदीप ने इमरजेंसी गेट पर दम तोड़ दिया। परिवार के मुताबिक, डॉक्टरों की लापरवाही और समय पर उपचार न मिलने से ही युवक की मौत हो गई। परिजनों ने मौत के कारणों की जांच के लिए पोस्टमार्टम भी कराया है।

परिवार के लोगों ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बतादें यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को उजागर करता है, जहां इलाज की व्यवस्था शिथिल होने और चिकित्सकों की लापरवाही का खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!