TRENDING TAGS :
Mainpuri News: कार नीचे छिपा बैठा था मगरमच्छ लोगों की पड़ी नजर तो बुला ली रेस्क्यू टीम
Mainpuri News: स्थानीय लोगों के द्वारा मगरमच्छ निकल आने के मामले में वन विभाग टीम और पुलिस टीम को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
Mainpuri News
Mainpuri News: घर के बाहर खड़ी कार के नीचे मगरमच्छ छुपा हुआ बैठा था, जैसे ही लोगों की नजर उस पर पड़ी तो लोग डर गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम को मगरमच्छ होने की जानकारी दी।
मगरमच्छ देख डर गए लोग
मैनपुरी के मोहल्ले के लोग उस समय दहशत में आ गए जब उन्होंने अपनी आंखों से एक भारी भरकम मगरमच्छ को देखा। मगरमच्छ देखने के बाद लोग काफी डर गए और उन्होंने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बताते चलें कि मामला मोहल्ला डालगंज इलाके का है। यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता का मकान बना हुआ है। उसके सामने एक दुकान है और वहीं पर एक कार खड़ी हुई थी। तभी कुछ लोग कार के पास से गुजर रहे थे इसी दरमियान उनकी नजर कार के नीचे बैठे एक मगरमच्छ पर गई जिसके बाद लोग काफी डर गए घबरा गए और तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी। मगरमच्छ को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई और उसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई।
मगरमच्छ का किया गया सुरक्षित रेस्क्यू
स्थानीय लोगों के द्वारा मगरमच्छ निकल आने के मामले में वन विभाग टीम और पुलिस टीम को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जहां मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ने का काम किया। वहीं लोगों को बताया कि यह मगरमच्छ हमेशा अपने प्राकृतिक बास में रहते हैं कभी-कभी यह अपना प्राकृतिक बास छोड़कर रिहाईसी इलाकों में आ जाते हैं। ऐसे में आप लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है अगर कभी भी आपको मगरमच्छ या फिर कोई भी जहरीला जीव जंतु दिखाई दे तो आप तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दें।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge