×

Mainpuri News: तेज रफ्तार डीसीएम ने ली युवक की जान, परिवार में मचा कोहराम

Mainpuri News: घायल युवक की पहचान यदुवंश नगर निवासी दीपू यादव पुत्र बब्लू यादव के रूप में हुई है। बताया गया कि दीपू कुसमरा क्षेत्र के गांव उमरा में आयोजित एक दावत में शामिल होने के लिए जा रहा था।

Ashraf Ansari
Published on: 17 Jun 2025 3:58 PM IST
Mainpuri News
X

Mainpuri News

Mainpuri News: ज़िले के किशनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह हादसा नारायणपुर सकरा गांव के पास मैनपुरी-कुसमरा मार्ग पर हुआ, जहां तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल के गेट पर ही उसकी मौत हो गई।

घायल की हुई पहचान

घायल युवक की पहचान यदुवंश नगर निवासी दीपू यादव पुत्र बब्लू यादव के रूप में हुई है। बताया गया कि दीपू कुसमरा क्षेत्र के गांव उमरा में आयोजित एक दावत में शामिल होने के लिए जा रहा था। रास्ते में नारायणपुर सकरा के पास यह भीषण हादसा हो गया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचने के बाद घायल दीपू को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिवार में मचा कोहराम

दीपू की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक के चाचा हरिओम यादव ने जानकारी दी कि दीपू काफी उत्साहित था और दावत में शामिल होने के लिए घर से निकला था। लेकिन रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और शुभचिंतक बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। हर कोई गमगीन था और किसी को भी दीपू की असमय मृत्यु पर विश्वास नहीं हो रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और डीसीएम वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। हादसे को लेकर क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story