TRENDING TAGS :
Mainpuri News: अच्छे नंबर लाने पर समाजसेवियों ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
Mainpuri News: मेधावी छात्र-छात्राओं को समाजसेवियों के द्वारा सम्मानित करने का काम किया गया।
Social workers honored students for getting good marks (Social media)
Mainpuri News: मैनपुरी में हाई स्कूल इंटर की परीक्षा पास करने वाली मेधावी छात्र-छात्राओं को समाजसेवियों के द्वारा सम्मानित करने का काम किया गया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
मैनपुरी में समाजसेवियों के द्वारा एक अनोखी पहल देखने को मिली। यहां समाज सेवी संगठनों के द्वारा छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको सम्मानित करने का काम किया गया। यहां समाजसेवी संगठनों ने छात्र-छात्राओं को गिफ्ट देकर उनको सम्मानित करने का काम किया। बताते चलें कि रविवार को किशनी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बसेत में समाजसेवियों के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में 70% नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को बुलाया गया। जहां छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए और उनका हौसला देने के लिए गिफ्ट देकर उनको सम्मानित करने का काम किया गया।
गरीब बच्चों का बढ़ेगा मनोबल
समाजसेवियों के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम इसलिए किया गया क्योंकि गरीब के बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं। अगर वह अच्छे नंबर लाते हैं तो उनका हौसला कोई बुलंद नहीं करता है इसीलिए वे पीछे रहते हैं हम सभी समाजसेवियों के द्वारा शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिससे वे आगे चलकर अच्छे से शिक्षा को प्राप्त कर सके मेहनत करके कुछ बन सके। इस दौरान कार्यक्रम में 30 छात्र-छात्राएं शामिल हुई जिनको सम्मानित किया गया।
बच्चों के अभिभावकों ने समाजसेवियों का किया धन्यवाद
समाजसेवियों के द्वारा बच्चों को सम्मानित किए जाने को लेकर उनके अभिभावकों ने समाजसेवियों का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि समाजसेवियों ने हमारे बच्चों को सम्मानित किया है। जिससे उनका हौसला बुलंद होता है और वह पढ़ाई में अच्छे से मन लगाएंगे और आगे कुछ बन सकेंगे। इसलिए मैं समाजसेवियों का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge