TRENDING TAGS :
Mainpuri News: तेज प्रताप यादव का BJP सरकार पर हमला, किसानों और शिक्षा व्यवस्था को लेकर साधा निशाना
Mainpuri News: तेज प्रताप यादव ने कहा कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनके हक को मारने का काम कर रही है।
Mainpuri News
Mainpuri News: जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेज प्रताप सिंह यादव ने रविवार को एक शोक संवेदना में शामिल होने पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों के साथ लगातार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। किसानों को न तो उनका बकाया गन्ना मूल्य मिल रहा है और न ही बढ़े हुए गन्ना मूल्य का भुगतान किया जा रहा है। यादव ने चेतावनी दी कि जनता भाजपा सरकार को इसका सबक सिखाएगी।
तेज प्रताप यादव ने कहा कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनके हक को मारने का काम कर रही है। गन्ना किसानों को समय से भुगतान नहीं मिल रहा है, जिससे किसान कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह नीति सीधे किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रही है और जनता अब खामोश बैठने वाली नहीं है।
किसानों के अलावा विधायक यादव ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव का सपना था कि हर गांव में स्कूल खुले, ताकि ग्रामीण बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके। लेकिन भाजपा सरकार गांव-गांव के स्कूलों को बंद कर रही है। टीडीटी के नाम पर शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है, जिससे शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। यादव ने कहा कि यह नीति ग्रामीण इलाकों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
इससे पहले विधायक तेज प्रताप यादव ने करहल विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। वे सिंहपुर, तोरिका, नगला सेवाराम, नगला अलाई और करहल में शोक संतप्त परिवारों से मिले। उन्होंने इन परिवारों को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है। तेज प्रताप यादव ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की किसान विरोधी और शिक्षा विरोधी नीतियों का असर आगामी चुनाव में साफ दिखाई देगा। उन्होंने दावा किया कि जनता भाजपा को इसकी कड़ी सजा देगी और आने वाले चुनाव में सबक सिखाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!