TRENDING TAGS :
उज्जैन महाकाल मंदिर की साध्वी को फोन पर जान से मारने की धमकी, मैनपुरी में केस दर्ज
Mainpuri News: साध्वी प्रिया साध्वी को अज्ञात कॉल से धमकी, पीएम मोदी व सीएम योगी पर भी अभद्र भाषा
Ujjain Mahakal Temple Sadhvi Threat Case
Mainpuri News: उज्जैन के महाकाल मंदिर में रह रही जुनागढ़ अखाड़े की साध्वी प्रिया साध्वी इन दिनों लगातार फोन पर धमकियों और अभद्र भाषा का शिकार हो रही हैं। साध्वी ने बताया कि बीते कई दिनों से अज्ञात लोग उन्हें लगातार फोन कर गालियां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। इससे साध्वी ने अपनी जान को गंभीर खतरा बताया है। साध्वी का कहना है कि वह आरोपियों को जानती तक नहीं हैं, फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है। यही नहीं, आरोपियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। साध्वी ने इन घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मैनपुरी की मूल निवासी साध्वी ने बुधवार को मैनपुरी एसपी कार्यालय पहुंचकर एक लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में उन्होंने बताया कि आरोपियों ने लगातार कॉल कर उन्हें गालियां दीं और धमकियां दीं। फोन करने वाले खुद को आलोक यादव और सूरज यादव निवासी गोपालपुर बताते हैं। साध्वी के अनुसार इन दोनों नंबरों से उन्हें लगातार कॉल किए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई है और कहा है कि आरोपियों की हरकतों से उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।
साध्वी ने आरोप लगाया है कि आरोपी न केवल उन्हें गंदी गालियां देते हैं बल्कि देश के शीर्ष नेताओं के खिलाफ भी अमर्यादित और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि यह कृत्य न केवल व्यक्तिगत रूप से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, बल्कि समाज में अराजकता फैलाने की कोशिश भी है।पुलिस ने साध्वी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कॉल डिटेल्स की जांच कर आरोपियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!