TRENDING TAGS :
बलरामपुर के अमरहवा गांव में तेंदुए की दस्तक, महिला घायल और ग्रामीणों में दहशत
Balrampur News: बलरामपुर के अमरहवा गांव में तेंदुए की दस्तक, महिला घायल, दहशत फैली
leopard in balrampur
Balrampur News: बलरामपुर जनपद के महराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम अमरहवा में गुरुवार देर रात एक तेंदुए के अचानक पहुंच जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांव निवासी लौटन अपने घर में परिवार के साथ सो रहे थे। तभी रात के समय छत पर किसी के चलने की आवाज सुनाई दी। शंका होने पर लौटन ने टॉर्च जलाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। टॉर्च की रोशनी में तेंदुआ नजर आया।
लौटन ने घबराकर शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए। इस दौरान शोर-गुल बढ़ते देख तेंदुआ मकान की छत से कूदकर जंगल की ओर भाग गया। अफरातफरी के बीच लौटन की भाभी पूनम को चोटें आ गईं, जिन्हें उपचार की आवश्यकता पड़ी। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है।ग्रामीणों का कहना है कि हाल के दिनों में क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है। कभी सूअर तो कभी सियार और अब तेंदुए के आने से गांव के लोग दहशत में हैं। बच्चे व महिलाएं घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। ग्राम प्रधान राजू यादव ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई कर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।
बरहवा रेंज के रेंजर बृजेश सिंह परमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को गांव में भेजा गया है। तेंदुए की तलाश और निगरानी का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से अपील है कि अफवाह न फैलाएं और सतर्क रहें। वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की तैयारी की जा रही है।गांव में फिलहाल दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग सुरक्षा की उम्मीद में प्रशासन व वन विभाग की ओर देख रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!