Barabanki News: बाराबंकी में दो एंबुलेंस और वैन से ससुराल पहुंचा 'दामाद', 20 साथियों के साथ बोला हमला,10 घायल

Barabanki News: जिला अस्पताल में भर्ती दानिश ने अपने ऊपर हमला होने की बात कही। उसका आरोप है कि गांव के युवक उसकी साली और अन्य बहनों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करते थे।

Sarfaraz Warsi
Published on: 25 July 2025 9:59 AM IST
Barabanki News: बाराबंकी में दो एंबुलेंस और वैन से ससुराल पहुंचा दामाद, 20 साथियों के साथ बोला हमला,10 घायल
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जनपद के रसौली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब लखनऊ से आई दो एंबुलेंस और एक निजी वैन में सवार होकर करीब 20 से 25 युवक गांव में उतर पड़े और जमकर तांडव मचाया। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों का नेतृत्व गांव का एक दामाद कर रहा था जो शादी के महज एक महीने बाद ससुराल में गुंडई करने पहुंचा था। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एंबुलेंस गांव के भीतर खड़ी दिख रही हैं और दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट होती नज़र आ रही है।

गांव के चश्मदीदों के अनुसार एंबुलेंस और वैन जैसे वाहन देखकर पहले तो लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ है लेकिन कुछ ही देर में इन गाड़ियों से उतरे युवकों ने लाठी-डंडों, लोहे की चैन और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। दोनों पक्षों से करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। गंभीर रूप से घायल 32 वर्षीय नईमा बानो ने बताया कि उसने 20 जून 2025 को अपनी बेटी जोया की शादी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद दानिश से की थी।

दूसरे पक्ष के घायल ज़ुबैर ने बताया कि दानिश तीन एंबुलेंस और एक वैन में 20-25 लोगों को भरकर लाया। सभी के हाथ में डंडे, लाठी, लोहे की चैन और धारदार हथियार थे। उसने आते ही कहा, ‘देखता हूं कौन रोकता है’ और मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान बीच-बचाव करने वाले ग्रामीणों को भी बेरहमी से पीटा गया। जुबेर ने बताया की शादी के बाद से ही मोहम्मद दानिश अक्सर गांव की गलियों में तेज़ रफ्तार से गाड़ी दौड़ाता था, जिससे ग्रामीणों में रोष था। कई बार उसे टोका भी गया लेकिन वह धमकी देता रहा कि देखता हूं कौन रोकता है।

जिला अस्पताल में भर्ती दानिश ने अपने ऊपर हमला होने की बात कही। उसका आरोप है कि गांव के युवक उसकी साली और अन्य बहनों के साथ रास्ते में छेड़छाड़ करते थे। जब वह दोस्तों के साथ उन्हें समझाने आया तो गांववालों ने ही उस पर हमला कर दिया।घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें दो एंबुलेंस और एक वैन गांव के बीच खड़ी दिख रही हैं, और लाठी-डंडों से लैस लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने पूरे घटनाक्रम को पूर्व नियोजित साजिश करार देते हुए हत्या के प्रयास, बलवा और गंभीर धाराओं में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!