TRENDING TAGS :
Mathura News: 'रेलवे और प्रशासन की मनमानी के खिलाफ किसानों का धरना 146वें दिन
Mathura News: मथुरा के कोटा मौजा में किसानों का धरना 146वें दिन भी जारी, उचित मुआवजा न मिलने तक आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रखने की चेतावनी।
Mathura News: मथुरा ब्लॉक के गांव कोटा मौजा में किसानों का धरना-प्रदर्शन लगातार 146वें दिन भी जारी रहा। यह धरना भारतीय किसान यूनियन सुनील के बैनर तले किया जा रहा है। किसान रेलवे विभाग और जिला प्रशासन के उन निर्णयों का विरोध कर रहे हैं, जिनमें किसानों की जमीन को बिना उचित मुआवजा दिए अधिग्रहित किया जा रहा है।
किसानों का साफ कहना है कि जब सरकार विकास योजनाओं के नाम पर जमीन ले रही है तो उसका मुआवजा नगर निगम की दर से दिया जाए। किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी जमीन का 75% मुआवजा नगर निगम रेट के अनुसार मिलना चाहिए। किसानों का कहना है कि जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।
धरना स्थल पर आज किसानों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि अन्नदाता को नजरअंदाज करना उचित नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जमीन किसान के लिए सिर्फ संपत्ति नहीं बल्कि उनकी आजीविका का साधन है। उसे बिना न्यायपूर्ण मुआवजा दिए छीनना अन्याय है।-
किसान नेताओं ने कहा कि रेलवे और राजस्व विभाग के अधिकारी पूरे मामले में लापरवाही और मनमानी दिखा रहे हैं। कई बार शिकायत करने और बात रखने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। किसान नेता पवन चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी होगी। अन्नदाता देश को अन्न देता है और वही अगर परेशान हो जाएगा तो देश की नींव कमजोर होगी।
धरना स्थल पर आज बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। अलग-अलग गांवों से आए किसानों ने एकजुट होकर आवाज उठाई। किसानों ने कहा कि यह लड़ाई किसी एक किसान की नहीं, बल्कि सभी अन्नदाताओं के हक की लड़ाई है। अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और बड़ा किया जाएगा।
भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक सरकार लिखित रूप में आश्वासन नहीं देती और उचित मुआवजा तय नहीं करती, तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।
किसानों का कहना है हमने ठान लिया है, अपना अधिकार लेकर रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

