Mathura News: फरह में दीनदयाल महोत्सव व CM योगी के आगमन को लेकर प्रशासन ने कसी सुरक्षा कमर

Mathura News: फरह में दीनदयाल महोत्सव और सीएम योगी के दौरे को लेकर सुरक्षा सख्त

Amit Sharma
Published on: 18 Sept 2025 6:25 PM IST
Mathura News: फरह में दीनदयाल महोत्सव व CM योगी के आगमन को लेकर प्रशासन ने कसी सुरक्षा कमर
X

Mathura Farah Deendayal Mahotsav News

Mathura News: फरह क्षेत्र में आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला और माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी मथुरा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज फरह में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफिंग की।

इस दौरान अधिकारियों ने मेले से जुड़े सभी बिंदुओं पर चर्चा की। सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य द्वार, पार्किंग स्थल, वीआईपी मार्ग और पंडाल क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भी अलग-अलग टीमों की जिम्मेदारी तय की गई।


जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी ड्यूटी समय पर निभाएं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मेले में भीड़भाड़ की स्थिति में लोगों को शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए पर्याप्त जवान लगाए जाएंगे। महिला सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रहेगा। साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

ब्रीफिंग के दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत निपटने के लिए रेस्क्यू टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी।अधिकारियों ने बताया कि मेला पूरी तरह सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सभी विभाग मिलकर समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!