Mathura News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में शहीदों को किया नमन, प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

Mathura News: 9 अगस्त का दिन भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का दिन है। शहीदों ने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए।

Amit Sharma
Published on: 8 Aug 2025 4:34 PM IST
Kakori Train Tributes to Martyrs at Action Centenary Celebration, Exhibition Inaugurated
X

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह में शहीदों को किया नमन, प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा, काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार मथुरा में देखा गया। इस दौरान माननीय महापौर विनोद अग्रवाल, विधायक बल्देव पूरन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक अरुण कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, डीसी मनरेगा विजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित कलेक्ट्रेट के विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित प्रदर्शनी का उद्घाटन महापौर विनोद अग्रवाल और विधायक पूरन प्रकाश ने फीता काटकर किया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और शहीदों के बलिदान को नमन किया।


भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का दिन

महापौर श्री अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त का दिन भारत मां के वीर सपूतों को नमन करने का दिन है। शहीदों ने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए। यह कार्यक्रम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और भावी पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमें क्रांतिकारियों से राष्ट्र प्रथम की भावना सीखनी चाहिए। 9 अगस्त 1942 को गांधी जी के "अंग्रेजों भारत छोड़ो" आह्वान ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। भावी पीढ़ी को यह जानना आवश्यक है कि कितने बलिदानों के बाद आजादी मिली है।


"हर घर तिरंगा" अभियान

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना को मजबूत करने के लिए 13 से 15 अगस्त तक "हर घर तिरंगा" अभियान चलाया जाएगा। जनपद में कोई भी छत ऐसी नहीं होगी जिस पर तिरंगा न फहरे। दुकानों, मकानों, आश्रमों, होटलों, प्रतिष्ठानों, पेट्रोल पंपों, थानों, चौकियों, सामाजिक संस्थाओं और सभी कार्यालयों में तिरंगा लगाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि यह समय राष्ट्र नायकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक पालन करने का अवसर है। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह शहीदों को नमन करने और राष्ट्र प्रेम की भावना को नई पीढ़ी में संचारित करने का संदेश देता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!