Lucknow News: बीजेपी की बड़ी बैठक खत्म, CM योगी बोले: ‘मेक इन इंडिया' अपनाओ, 'हर घर तिरंगा' फहराओ

Lucknow News: लखनऊ में आज यूपी बीजेपी की बड़ी संगठनात्मक बैठक हुई, जिसमें सीएम योगी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

Gausiya Bano
Published on: 3 Aug 2025 8:40 PM IST (Updated on: 3 Aug 2025 9:03 PM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज यूपी बीजेपी प्रदेश संगठन की बड़ी बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहें। सीएम योगी के अलावा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य और प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी शामिल रहें। इस दौरान सीएम योगी ने 'स्वदेशी का संकल्प' और 'मेक इन इंडिया' उत्पादों को अपनाने के साथ-साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को 'हर घर तिरंगा' अभियान से जोड़ने की अपील की।

सीएम योगी ने 'हर घर तिरंगा' को बताया जनआंदोलन

बीजेपी की प्रदेश संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “हर घर तिरंगा” और “हर हाथ में स्वदेशी” आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने घरों पर तिरंगा फहराएं, उसके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें शामिल करें। उन्होंने यह भी कहा कि ‘एक जिला, एक उत्पाद (ODOP)’ जैसे स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हम देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकते हैं और विदेशी दबावों को करारा जवाब दे सकते हैं।

विपक्ष पर तीखा हमला

सीएम योगी ने विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मालेगांव जैसे मामलों में सच्चाई सामने आने के बाद कांग्रेस की साजिशें बेनकाब हो चुकी हैं। उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हो रहे दुष्प्रचार को देशविरोधी ताकतों का बचाव करार दिया।

इसी के साथ सीएम योगी ने बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लोकतंत्र की बुनियाद बताते हुए कहा कि यह सिर्फ सरकारी प्रक्रिया नहीं बल्कि हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि 18 साल पूरे कर चुके सभी युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ना चाहिए।

नेताओं का समर्थन: तिरंगा अब जनभावना

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने इस कार्यक्रम में कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अब सिर्फ सरकारी अभियान नहीं, बल्कि जन-जन की भावना बन चुका है। उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने इसे "राष्ट्रभक्ति की जनक्रांति" बताया और कहा कि तिरंगा सिर्फ घरों पर नहीं, दिलों में लहराना चाहिए। दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि तिरंगा भारत की अस्मिता और एकता का प्रतीक है। वहीं, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे राष्ट्रप्रेम की भावना को हर गांव, हर मोहल्ले तक लेकर जाएं।

10 से 15 अगस्त: अभियान की विस्तृत रूपरेखा

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने बताया कि 10 से 12 अगस्त के बीच मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें महिला मोर्चा और युवा मोर्चा की खास भूमिका होगी। 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्थलों पर स्वच्छता अभियान और पुष्पांजलि कार्यक्रम होंगे। 13 से 15 अगस्त के बीच सभी घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। और 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!