Lucknow News: कारगिल विजय दिवस पर CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अग्निवीरों के लिए किया ऐलान- 'यूपी पुलिस में मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण'

Lucknow News: शनिवार को कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता के सपूतों को नमन किया और देशभक्ति से भरा भाषण दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 26 July 2025 1:30 PM IST
Lucknow News: कारगिल विजय दिवस पर CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, अग्निवीरों के लिए किया ऐलान- यूपी पुलिस में मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण
X

Kargil Vijay Diwas

Lucknow News: लखनऊ में शनिवार को कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में आयोजित कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता के सपूतों को नमन किया और देशभक्ति से भरा भाषण दिया। उन्होंने कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त करने वाले कैप्टन मनोज पांडे के पिता गोपी चंद्र पांडे को सम्मानित किया और कहा कि युवाओं को प्रेरणा देने के लिए हर जिले में युद्ध स्मारक बनना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर अग्निवीरों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यूपी पुलिस में उन्हें 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि याद दिलाते हुए कहा कि वाजपेयी जी ने उस वक्त जो नेतृत्व दिखाया, उससे पूरी दुनिया चकित रह गई। दुश्मनों को चेतावनी देने से लेकर कार्रवाई तक भारत ने अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं किया।


कैप्टन मनोज पांडे को दी श्रद्धांजलि, पिता को किया सम्मानित

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद कैप्टन मनोज पांडे के पिता गोपी चंद्र पांडे को सम्मानित करके हुई। सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ की धरती का यह सपूत केवल एक सैनिक नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। 24 वर्ष की उम्र में कारगिल में शहीद हुए मनोज पांडे ने अदम्य साहस का परिचय दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विजय उसी को मिलती है जो चुनौतियों से लड़ता है। समाज में द्वेष फैलाने वाले नहीं, बल्कि राष्ट्रहित में काम करने वाले ही इतिहास रचते हैं। उन्होंने कहा कि भारत माता की आन-बान-शान के लिए जान की बाजी लगाने वाले सैनिकों का सम्मान ही सच्चा राष्ट्रधर्म है।


'कोई भी ताकत हमारी सीमाओं को लांघ नहीं सकती'

सीएम योगी ने कहा कि मई 1999 में पाकिस्तान ने कारगिल की पहाड़ियों में घुसपैठ की। इसकी सूचना चरवाहों ने दी और भारत ने जबरदस्त सैन्य कार्रवाई कर दुश्मन को खदेड़ दिया। वाजपेयी जी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया को बता दिया कि कोई भी ताकत हमारी सीमाओं को लांघ नहीं सकती।


यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण का अग्निवीरों को मिला तोहफा

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया कि जो जवान अग्निवीर योजना में सेवा देकर लौटेंगे, उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। यह सरकार का उन वीरों के प्रति सम्मान है जो सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। सीएम ने बताया कि जब पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अमेरिका का सहारा लेने पहुंचे तो वाजपेयी ने साफ कह दिया था कि भारत झुकेगा नहीं। जो नहीं भागेगा, मारा जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करना पड़ा। कारगिल युद्ध ने भारत की सैन्य ताकत और राजनीतिक दृढ़ता का परिचय पूरी दुनिया को दिया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!