TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में जन समस्या मेला समिति का 10वां स्थापना दिवस और 'जननायक सम्मान समारोह' धूमधाम से संपन्न
Lucknow News: समारोह की शुरुआत शॉल, मोमेंटो और माल्यार्पण के साथ की गई। मंच पर उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों को पारंपरिक सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान दर्जनों जनसेवियों को 'जननायक सम्मान' से नवाजा गया।
लखनऊ में जन समस्या मेला समिति का 10वां स्थापना दिवस और 'जननायक सम्मान समारोह' धूमधाम से संपन्न (photo: social media )
Lucknow News: लखनऊ मुख्यालय में जन समस्या मेला समिति भारत का 10वां स्थापना दिवस और 'जननायक सम्मान समारोह' प्रेरणा दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरो भैया (श्री सतेंद्र सिंह यादव) एवं राष्ट्रीय प्रभारी (शिकायत प्रकोष्ठ) श्री अवलेंद्र सिंह यादव का संयुक्त जन्मोत्सव भी मनाया गया। देशभर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों और जनसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
समारोह की शुरुआत शॉल, मोमेंटो और माल्यार्पण के साथ की गई। मंच पर उपस्थित सभी प्रमुख अतिथियों को पारंपरिक सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। इस दौरान दर्जनों जनसेवियों को 'जननायक सम्मान' से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि अशोक मित्तल को मिला विशेष सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट अशोक कुमार मित्तल एवं श्रीमती अनीता मित्तल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंच से उन्हें अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, जिनका योगदान संस्था के साथ लंबे समय से जुड़ा रहा है।
राष्ट्रीय प्रभारी ने साझा की संस्था की 10 वर्षों की संघर्षगाथा
राष्ट्रीय प्रभारी अवलेंद्र सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 'यह आंदोलन अब देश की आवाज बन चुका है। हम समस्याओं को मंच देने से आगे बढ़कर समाधान तक पहुंचाने में विश्वास रखते हैं।'
यह आमजन की न्याय यात्रा है समिति
प्रमुख महासचिव एडवोकेट अंकित मित्तल ने कहा, कि, 'संस्था हर वर्ग की पीड़ा को न्याय तक पहुंचाने का माध्यम बन चुकी है। यहां कोई अकेला नहीं है, सबकी आवाज बनकर खड़ी है यह समिति।”
जन समस्या मेला एक संस्था नहीं, एक जनआंदोलन है
राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरो भैया (सतेंद्र सिंह यादव) ने अपने प्रभावशाली भाषण में कहा, 'जन समस्या मेला एक संस्था नहीं, एक जनआंदोलन है। हम सिर्फ भाषण नहीं देते, बल्कि तहसील, कोर्ट और चौपाल तक न्याय की लड़ाई लड़ते हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि,'हमने 2 लाख से अधिक शिकायतों का समाधान कराया है और 11 राज्यों में जनचर्चा मंच खड़े किए हैं। अगला लक्ष्य है, हर जिले में स्थायी शिकायत केंद्र, डिजिटल जनसुनवाई ऐप और युवा नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना।'
अपने समापन वक्तव्य में हीरो भैया ने दो टूक कहा कि 'यह मंच किसी व्यक्ति का नहीं, जनता का है। जब तक अन्याय रहेगा, तब तक यह संघर्ष चलता रहेगा। यह सिर्फ मेला नहीं, न्याय की मशाल है।'
सम्मानित हस्तियों की उपस्थिति ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
इस समारोह में जिन विशिष्ट हस्तियों को 'जननायक सम्मान' से नवाजा गया, उनमें एडवोकेट अशोक मित्तल, अनीता मित्तल, मोनी सिंह, डॉ. अंकित मित्तल, सत्येंद्र कुमार, गौरव सिंह, हर्षित गौतम, हितेन वालिया, दीप्ति जोशी भल्ला, राखी जायसवाल, शशांक सहाय, अरविंद कुमार, अजय यादव, रजनी सिंह और गंगाराम सहित देशभर के दर्जनों प्रतिनिधि का नाम शामिल है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!