TRENDING TAGS :
Mathura News: आर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक
Mathura News: मथुरा के आर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टरों ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव और स्वास्थ्य जांच के महत्व पर जागरूक किया।
Mathura News: मथुरा। आर कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं को महिलाओं से जुड़े स्वास्थ्य विषयों पर उपयोगी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हाथरस से आईं डॉ. निमिशा जैन और डॉ. नीता जैन ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह बीमारी अक्सर लापरवाही और जानकारी के अभाव में गंभीर रूप ले लेती है। दोनों चिकित्सकों ने छात्राओं को विस्तार से बताया कि समय पर जांच और टीकाकरण से इस बीमारी से पूरी तरह बचाव संभव है।
डॉ. निमिशा जैन ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर का प्रारंभिक चरण में पता चल जाए तो इसका इलाज आसान है। उन्होंने छात्राओं को वैक्सीन लगवाने और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। डॉ. नीता जैन ने बताया कि स्वच्छता, सही खानपान और नियमित जांच इस बीमारी से बचाव के प्रमुख उपाय हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षिकाएँ और छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। प्राचार्या ने कहा कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाना है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे इस तरह की जानकारी अपने घर और समाज की अन्य महिलाओं तक भी पहुँचाएँ।
सभी उपस्थित लोगों ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा पर ऐसे आयोजन समय की आवश्यकता हैं।इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पोस्टर प्रदर्शनी और प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का समापन शिक्षिकाओं और डॉक्टरों के संयुक्त आभार ज्ञापन के साथ हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


