TRENDING TAGS :
Mathura News परिक्रमा के दौरान मथुरा में जाम से राहत दिलाने खुद सड़क पर उतरे एसपी ट्रैफिक मनोज यादव
Mathura News : परिक्रमा के दिनों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव खुद सड़क पर उतरे, जाम से राहत दिलाने के दिए निर्देश।
Mathura News ( Image From Social Media )
जाम से राहत दिलाने खुद सड़कों पर उतरे एसपी ट्रैफिक
मथुरा।धार्मिक नगरी मथुरा में परिक्रमा के दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। शहर की सड़कों पर आस्था का माहौल है, लेकिन इसी बीच कई जगहों पर जाम की स्थिति भी देखने को मिली। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव खुद सड़कों पर उतर आए। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों और परिक्रमा मार्गों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यातायात सुचारु रखने के निर्देश दिए।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता है। जहां भी भीड़ या जाम की स्थिति बनती है, वहां तुरंत पुलिस टीमें भेजी जा रही हैं ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी श्रद्धालु या आम नागरिक परेशानी का सामना न करे।
परिक्रमा मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही शहर के अंदरूनी इलाकों में रूट डायवर्जन और सड़कों पर मार्किंग का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि यातायात का दबाव कम हो सके।
अधिकारियों का कहना है कि शनिवार, रविवार और पूर्णिमा के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक होती है, जिससे यातायात पर स्वाभाविक रूप से दबाव बढ़ जाता है। इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस लगातार मैदान में रहकर व्यवस्था संभाल रही है।
हाईवे पर यातायात सामान्य बना हुआ है, जबकि शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस की गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और आवश्यक होने पर ही अपने निजी वाहन लेकर निकलें ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







