Mathura News: मथुरा में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम, छात्राओं को मिला प्रेरणा संदेश

Mathura News: राजकीय महाविद्यालय मांट में आयोजित मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम में एसडीएम रितु सिरोही ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

Amit Sharma
Published on: 13 Oct 2025 10:06 PM IST
Mission Shakti 5.0 Program in Mathura, Students Get Inspirational Message
X

 मथुरा में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम, छात्राओं को मिला प्रेरणा संदेश (Photo- Newstrack)

Mathura News: राजकीय महाविद्यालय मांट में आयोजित मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम में एसडीएम रितु सिरोही ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। मथुरा में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मांट रितु सिरोही, विशिष्ट अतिथि महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी श्रीवास्तव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मां तथा थाना मांट मिशन शक्ति प्रभारी प्राची चौधरी रहीं। कार्यक्रम का संचालन गृह विज्ञान प्रभारी नीलम कुरील ने किया।

अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी रितु सिरोही ने कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों का प्रयोग करके प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। उन्हें प्रत्येक क्षेत्र में जागरूकता की आवश्यकता है। छात्राएं अपने उद्देश्य पर निरंतर कार्य करके सफलता प्राप्त कर सकती हैं। डॉ मीनाक्षी श्रीवास्तव ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा एस आई प्राची चौधरी ने महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।

डॉ. सत्येंद्र चाहर ने सरकार की महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय की गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं को एसडीएम ने सम्मानित किया जिनमें गृह विज्ञान में शिखा पचौरी, इतिहास में रिंकी एवं प्रीति शर्मा तथा युवा संसद कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने वाली वंदना को सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अंजू अग्रवाल ने किया मांट मथुरा राजकीय महाविद्यालय मांट में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी रितु सिरोही ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. मीनाक्षी श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी, जबकि एसआई प्राची चौधरी ने महिला सुरक्षा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गोल्ड मेडल प्राप्त छात्राओं और युवा संसद प्रतिभागी वंदना को सम्मानित किया गया। संचालन नीलम कुरील और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजू अग्रवाल ने किया।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!