Mathura News: जहरीली शराब से युवक की मौत, कार्रवाई न होने पर बवाल

Mathura News: ऊंचे गांव में जहरीली शराब से युवक की मौत के बाद बवाल, करणी सेवा और विहिप ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

Amit Sharma
Published on: 17 Oct 2025 9:21 PM IST
Youth dies of Zahrili alcohol, speaks on lack of action
X

जहरीली शराब से युवक की मौत, कार्रवाई न होने पर बवाल (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा। थाना मगोर्रा क्षेत्र के ऊंचे गांव में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि उसे साजिशन जहरीली शराब पिलाई गई थी। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। परिजनों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से आक्रोश फैल गया।

मृतक के परिवार का कहना है कि उन्होंने थाने में कई बार जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर करणी सेवा संगठन और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की टीम रविवार को थाने पहुंची और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

करणी सेवा के मंडल उपाध्यक्ष और विहिप से जुड़ी महिला जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि पुलिस प्रशासन जानबूझकर मामले को दबा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि उपनिरीक्षक मकसूद अली ने थाने में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी राजनीतिक संरक्षण के चलते अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

सूत्रों के अनुसार, मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आला अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!