Mathura News: गोवर्धन से बड़ी खबर भैंसों को जहर देकर मारने वाला पकड़ा गया गैंग का खुलासा

Mathura News: रामपुर गांव में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए शख्स का नाम जावेद बताया जा रहा है।

Amit Sharma
Published on: 18 Aug 2025 2:19 PM IST
Mathura News: गोवर्धन से बड़ी खबर भैंसों को जहर देकर मारने वाला पकड़ा गया गैंग का खुलासा
X

 Buffalo Poisoning, Animal Cruelty in Mathura

Mathura News: मथुरा गोवर्धन तहसील के अड़ींग रामपुर गांव में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया। ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए शख्स का नाम जावेद बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जावेद भैंसों को जहर देकर मारने की साजिश में शामिल था सूचना के मुताबिक, देर रात गांव के कुछ लोगों ने संदिग्ध हरकतें देखीं। जब उन्हें शक हुआ तो ग्रामीणों ने जावेद को रोक लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि वह पशुओं को खाने में जहर डाल रहा था। इस पर लोगों ने तुरंत उसे पकड़कर 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जावेद को हिरासत में ले लिया।

गांव वालों का कहना है कि लंबे समय से क्षेत्र में मवेशियों की रहस्यमयी मौतें हो रही थीं। इससे किसानों और पशुपालकों में भारी चिंता थी। पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। जावेद ने बताया कि वह अकेला नहीं है, बल्कि सात लोगों का पूरा गैंग इस काम में शामिल है। ये लोग रात में निकलकर पशुओं को जहर देकर मारते हैं और फिर किसी उद्देश्य से उनका इस्तेमाल करते हैं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस पूरे गैंग को पकड़कर सख्त कार्रवाई करे ताकि आगे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए युवक से लगातार पूछताछ की जा रही है और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है अड़ींग रामपुर में हुई इस वारदात ने लोगों को झकझोर दिया है। पशुपालकों का कहना है कि जिन भैंसों को वे अपने परिवार की तरह पालते हैं, उन्हें इस तरह से मारना बेहद अमानवीय काम है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!