Pratapgarh News: दोस्त ने दोस्त की हथौड़ी से की निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग बना वजह

Pratapgarh News: पुलिस के अनुसार राज वर्मा की हत्या उसके दोस्त शिवम ने की थी। शराब और नाश्ते की पार्टी के बाद हथौड़ी से सिर पर वार कर राज की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 6 July 2025 11:37 AM IST
Pratapgarh News: दोस्त ने दोस्त की हथौड़ी से की निर्मम हत्या, प्रेम प्रसंग बना वजह
X

Pratapgarh News

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ से खबर है कि पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राज वर्मा हत्या कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या में शामिल दोस्त शिवम सहित दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र से हत्यारोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस के अनुसार राज वर्मा की हत्या उसके दोस्त शिवम ने की थी। शराब और नाश्ते की पार्टी के बाद हथौड़ी से सिर पर वार कर राज की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात इलाके के बाग की झाड़ियों में अंजाम दी गई थी।

हत्या शिवम गिरी ने अपने मामा के लड़के अवधेश के साथ मिलकर की थी, जिसके बाद दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने बताया कि राज वर्मा और शिवम दोनों दोस्त थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। घर आने-जाने के दौरान शिवम की बहन से राज वर्मा का प्रेम प्रसंग चलने लगा था। एक दिन शिवम की पत्नी ने घर में दोनों को साथ में मिलता हुआ पकड़ लिया। शिवम की पत्नी ने राज को कड़ी फटकार लगाई, तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद पत्नी ने शिवम को सारी बातें बता दीं। शिवम ने बहन का पीछा छोड़ने के लिए राज को कहा, लेकिन राज ने इस बात को अनसुना कर दिया। इसके बाद राज वर्मा और शिवम की बहन की बातचीत जारी रही।

3 जुलाई को शिवम अपने दोस्त राज वर्मा को लेकर बाइक से निकला। पहले बाजार पहुंचकर शराब और नाश्ता पैक कराया। इसके बाद शिवम, अवधेश और राज वर्मा शराब पार्टी के लिए गांव के बाग की झाड़ियों में चले गए। वहाँ पहले शराब पी और नाश्ता किया। जब राज नशे में हो गया, तो शिवम और मामा के लड़के अवधेश ने गमछे से उसका गला घोंटा और हथौड़ी से सिर पर हमला कर हत्या कर दी।पुलिस ने अब इस हत्या कांड का खुलासा कर दिया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बहन की झूठी शान के खातिर भाई ने हत्या जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया और अपने दोस्त की हत्या कर हत्यारा बन बैठा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!