TRENDING TAGS :
Mathura News: गोवर्धन क्षेत्र में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
Mathura News: घटना की सूचना मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Mathura News
Mathura News: गोवर्धन तहसील क्षेत्र के गांव सीह में उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब गांव के चौराहे पर लगी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए।प्रातः जब कुछ ग्रामीण चौराहे से गुजर रहे थे, तब उन्होंने देखा कि बाबा साहब की प्रतिमा टूटी हुई अवस्था में पड़ी है। यह दृश्य देख गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
घटना की सूचना मिलते ही गोवर्धन थाना पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल असामाजिक तत्वों को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यह हरकत जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से की गई है। उनका आरोप है कि यह केवल प्रतिमा को नहीं, बल्कि बाबा साहब अंबेडकर के विचारों और संविधान पर हमला है।प्रशासन द्वारा फिलहाल क्षतिग्रस्त प्रतिमा को हटवाकर उसकी मरम्मत या पुनः स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है।घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर देश के संविधान निर्माता की प्रतिमा भी असामाजिक तत्वों के निशाने पर क्यों?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!