TRENDING TAGS :
Lucknow News: इंदिरानगर में पशु बलि पर बवाल! गाज़ीपुर गांव की परंपरा के खिलाफ भड़का विरोध, इलाके में तनाव
Lucknow News: लखनऊ के इंदिरानगर में गुरुवार को गाज़ीपुर गांव की पारंपरिक पशु बलि को लेकर विवाद हो गया। बलि की तैयारी के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू किया, जिससे शेखर हॉस्पिटल के पास भीड़ जुट गई। स्थिति तनावपूर्ण हुई तो पूर्व पार्षद और पुलिस मौके पर पहुंची।
Tension in Lucknow Indiranagar Over Traditional Animal Sacrifice Heavy Police Deployed
Lucknow News: लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में गुरुवार को पशु बलि की परंपरा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। गाज़ीपुर गांव में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बलि की तैयारी चल रही थी, तभी क्षेत्र में इसका विरोध शुरू हो गया। देखते ही देखते शेखर हॉस्पिटल के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि स्थानीय लोगों ने नारेबाज़ी शुरू कर दी। दोनों पक्षों में तीखी बहस और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस व पूर्व पार्षद, भारी फोर्स तैनात
मौके पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ साथ पूर्व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव व कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की। मौजूदा स्थिति को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और इलाके में देखते ही देखते भारी फोर्स तैनात हो गयी। मौके पर सीनियर अधिकारियों के नेतृत्व में क्यूआरटी, महिला पुलिस और पीएसी की टीमों को भी लगाया गया है।
परंपरा के बीच आए नए लोगों ने शुरू किया विरोध
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह परंपरा दशकों पुरानी है, लेकिन इस बार कुछ नए लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया, जिससे विवाद की स्थिति बन गई। वहीं, विरोध करने वालों का कहना था कि शहरी आबादी और अस्पताल जैसे संवेदनशील क्षेत्र के पास इस तरह की परंपरा सही नहीं है, जबकि समर्थक इसे सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक परंपरा बता रहे थे। मामले में पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। हम दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge