आशियाना में दोस्तों संग नहर नहाने गया युवक डूबा, गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा

Lucknow News: लखनऊ के आशियाना इलाके में रहने वाला 22 वर्षीय जतिन यादव आने दोस्तों के साथ बंगला बाजार पीडब्ल्यूडी के सामने बहने वाली इंदिरा नहर में नहाने के लिए गुरुवार देर शाम गया था। बताया जाता है कि इस दौरान जतिन नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और इसी बीच वह डूबने लगा।

Hemendra Tripathi
Published on: 3 July 2025 9:04 PM IST
आशियाना में दोस्तों संग नहर नहाने गया युवक डूबा, गोताखोरों की मदद से की जा रही तलाश, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा
X

Lucknow News: लखनऊ के अलग अलग इलाकों में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए अक्सर कुछ लोग नदी किनारे या नहर पर नहाने व मौज मस्ती करने के लिए चले जाते हैं। लेकिन इसी बीच जरा सी लापरवाही के चलते वे एक बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं। बीते लंबे समय से सामने आ रहीं अनेकों ऐसी घटनाओं के बीच इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ में आशियाना इलाके से सामने आया। जहां दोस्तों के साथ नहाने गया एक युवक नहर में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है।

गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा, दोस्तों ने पुलिस को दी सूचना

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के आशियाना इलाके में रहने वाला 22 वर्षीय जतिन यादव आने दोस्तों के साथ बंगला बाजार पीडब्ल्यूडी के सामने बहने वाली इंदिरा नहर में नहाने के लिए गुरुवार देर शाम गया था। बताया जाता है कि इस दौरान जतिन नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और इसी बीच वह डूबने लगा। जतिन के दोस्तों ने मौके पर जतिन को बचाने का प्रयास किया लेकिन वे उसे बचा नहीं सके। जिसके बाद आनन फानन में जतिन के दोस्तों ने डायल 112 और स्थानीय थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।

गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही पुलिस

युवक के डूबने की सूचना मिलते ही आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची। गहरे पानी में डूबे जतिन यादव की तलाश के लिए पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और नहर में सर्च अभियान शुरू किया। हालांकि, अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि जतिन अपने परिवार में तीन बहनों का इकलौता भाई था। जतिन के पिता मजदूरी करके घर पालते है। वहीं, जतिन का परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!