Mathura News: थाना रिफाइनरी पुलिस ने बनाया रस्सी का साँप, निर्दोष को एनडीपीएस में भेजा जेल

Mathura News: थाना रिफाइनरी क्षेत्र के ग्राम भुडरसू में, जहाँ शराब पीने का आदी धर्मपाल, गाँव के ही राधेश्याम की पत्नी से किसी बात को लेकर उलझ पड़ा।घटना की जानकारी मिलते ही धर्मपाल के परिवार ने पंचायत में उसकी गलती स्वीकार भी कर ली।

Amit Sharma
Published on: 11 Aug 2025 2:55 PM IST
Mathura News: थाना रिफाइनरी पुलिस ने बनाया रस्सी का साँप, निर्दोष को एनडीपीएस में भेजा जेल
X

Refinery police NDPS case

Mathura News: पुलिस चाहे तो क्या नहीं कर सकती। पुलिस चाहे तो तिल का ताड़ और राई का पहाड़ बना दे। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है थाना रिफाइनरी क्षेत्र के ग्राम भुडरसू में, जहाँ शराब पीने का आदी धर्मपाल, गाँव के ही राधेश्याम की पत्नी से किसी बात को लेकर उलझ पड़ा।घटना की जानकारी मिलते ही धर्मपाल के परिवार ने पंचायत में उसकी गलती स्वीकार भी कर ली। वहीं, राधेश्याम के परिजनों ने इस घटना की सूचना थाना रिफाइनरी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस धर्मपाल को थाने ले गई।

धर्मपाल के परिजन उसकी गलती की सजा देने के पक्ष में थे और यह मामला गंभीर भी नहीं था। पुलिस चाहती तो उसका चालान धारा 151 में कर सकती थी, लेकिन परिजनों का आरोप है कि हल्का इंचार्ज ने राधेश्याम पक्ष से मिलीभगत कर धर्मपाल पर एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत झूठा केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।ग्राम भुडरसू के ग्रामीणों का कहना है कि यह कार्यवाही पूरी तरह पक्षपातपूर्ण और अव्यवस्थित है। इस कार्रवाई को लेकर गाँव में कई गांवों की सामूहिक पंचायत हुई, जिसमें यह तय किया गया कि इस अन्याय की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से की जाएगी।

पंचायत में धर्मपाल की पत्नी कुसमा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि धर्मपाल शराब पीने का आदी है, लेकिन यह कोई गंभीर अपराध नहीं है। वह सिर्फ राधेश्याम पक्ष से मिलने गया था, जहाँ कहासुनी के बाद उसके साथ मारपीट की गई। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि राधेश्याम का परिवार स्वयं लंबे समय से नशीले पदार्थों का कारोबार करता है, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की और धर्मपाल को ही दोषी बनाकर जेल भेज दिया।ग्रामीणों ने थाना रिफाइनरी पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!