TRENDING TAGS :
Mathura News: नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और धमकाना पड़ महंगा, हुई ये कार्रवाई
Mathura News: । मुखबिर की सटीक सूचना पर बलदेव थाना पुलिस ने बुधवार को आरोपी को अवैरनी चौराहा क्षेत्र से दबोचा।
Mathura News (image from Social Media))
Mathura News: मथुरा पुलिस ने पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत वांछित चल रहे एक आरोपी को बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सटीक सूचना पर बलदेव थाना पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 1:10 बजे आरोपी को अवैरनी चौराहा क्षेत्र से दबोचा।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 18 जुलाई को थाना बलदेव क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत से जुड़ा है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस गंभीर प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए बलदेव थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 205/25 धारा 137(2)/74/351(2) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बलदेव थाना पुलिस की टीम सक्रिय हुई और लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। अथक प्रयासों के बाद, टीम को सफलता मिली और करनऊ निवासी अर्पित उर्फ योगेश (24 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र सिंह को अवैरनी चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उस पर नज़र रखे हुए थी।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी अर्पित उर्फ योगेश के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। यह गिरफ्तारी नाबालिगों के प्रति अपराधों पर पुलिस की गंभीरता और तत्परता को दर्शाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!