Pilibhit News: विधायक के रिश्तेदार पर किसान की जमीन कब्जाने का लगा आरोप, पीडित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

Pilibhit News: पीड़ित किसान ने कहा हमारी 09 बीघा जमीन है जिस पर गांव के ही नारायण लाल है आधे से ज्यादा जमीन पर लेखपाल व पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कराई जा रही है।

Pranjal Gupata
Published on: 29 Jun 2025 1:39 PM IST
Pilibhit News: विधायक के रिश्तेदार पर किसान की जमीन कब्जाने का लगा आरोप, पीडित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार
X

Pilibhit News

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में विधायक के रिश्तेदार द्बारा जबरन पीड़ित की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। न्याय न मिलने पर पीड़ित परिवार ने आत्म दाह करने की बात कही है। मामला थाना गजरौला क्षेत्र स्थित ढेरम मंडरिया गांव का है।दरअसल थाना गजरौला क्षेत्र निवासी 55 बर्षीय होरी लाल व बाबूराम का आरोप है कि उनकी कुल 09 बीघा जमीन है। जिसपर 2 बीघा जमीन पर हमारा कब्जा है और बाकी की 7 बीघा जमीन पर 128 बरखेड़ा विधानसभा से भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द का संरक्षण प्राप्त गांव के ही दबंग नारायण लाल ने जबरन कब्जा कर रखा है।

जमीन कब्जे की शिकायत जब पीडित ने तहसील प्रशासन से की गई तो जिला प्रशासन ने हमारी जमीन पर हमारा कब्जा करा दिया।पर पुनः विधायक के कथनानुसार पुलिस ने जबरन 7 बीघा जमीन पर नारायण लाल का कब्जा करा दिया। इसके बाद पीडित परिवार ने आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। पर न्याय नही मिला। वही अब पीड़ित परिबार ने परेशान होकर आत्म दाह करने की चेतावनी दी है। और अपनी मौत का जिम्मेदार mla को बताया जो लगातार उन्हें परेशान करवा रहे है।

पीड़ित किसान ने कहा हमारी 09 बीघा जमीन है जिस पर गांव के ही नारायण लाल है आधे से ज्यादा जमीन पर लेखपाल व पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कराई जा रही है। हम न्याय चाहते हैं।वही चन्द्र सेन का कहना है कि हमारी 09 बीघा जमीन थी। 2 बीघा पर हमारा कब्जा है विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द का रिश्तेदार है नारायण लाल उसने जबरन लेखपाल और पुलिस की सांठगांठ से नारायण लाल से जमीन कब्जा करवा रहे है। हमारी जमीन नही मिली नही तो हम सभी लोग मर जाएंगे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!