TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में घरों में चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद
Mathura News: पुलिस और रिवार्ड टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Mathura thief arrest
Mathura News: थाना कोतवाली पुलिस और रिवार्ड टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये नकद, कीमती आभूषण, महंगी घड़ियाँ और अन्य महत्वपूर्ण सामान बरामद किया है। यह गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर धोलीप्याऊ फाटक के आगे रेलवे ग्राउंड के पास की गई।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजवीर पुत्र बनवारी, निवासी गोल कुआं कॉलोनी, देवपुरा बाजना, थाना हाईवे, मथुरा, एवं मूल निवासी ग्राम पीपला, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर, राजस्थान (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह अडूकी मोड़, भरतपुर रोड, थाना हाईवे, मथुरा में रह रहा था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:
भारतीय मुद्रा ₹8,25,000 नकद
दो हैंड वॉच और एक लेडीज हैंड वॉच
पीली धातु की एक कंठी, दो जोड़ी कुण्डल (छोटे-बड़े)
एक जेंट्स चैन, एक अंगूठी, लॉकेट सहित चैन
तीन जोड़ी बिछुए (सफेद धातु), सफेद मोतियों की माला
₹2 के पुराने नोटों की एक गड्डी (कुल ₹200)
चार विदेशी नोट
एक लाल रंग का पिट्ठू बैग, चार लाख रुपये नकद
लक्ष्मी-गणेश की सफेद धातु की मूर्तियाँ
एक नीला-लाल रंग का बैग, एक LED टीवी
₹3,000 नकद, एक जेंट्स हैंड वॉच, और एक काले रंग का पिट्ठू बैग
पुलिस को आरोपी की गतिविधियों के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोपहर लगभग 1:40 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।इस बड़ी सफलता के बाद थाना कोतवाली पुलिस की टीम की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहना की गई है। साथ ही, क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का खुलासा होने से आम जनता में राहत और संतोष की भावना देखी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!