TRENDING TAGS :
Mathura News: बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, फाइनेंस कर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल
Mathura News: मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर के पास का है। जानकारी के अनुसार, एक फाइनेंस कंपनी की टीम बकाया किस्त की वसूली के लिए वहां पहुंची थी।
Mathura News: थाना शेरगढ़ क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना एक फाइनेंस कंपनी की रिकवरी को लेकर हुई, जिसमें बीच-बचाव करने आए एक निर्दोष युवक की बुरी तरह पिटाई हो गई।मामला शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर के पास का है। जानकारी के अनुसार, एक फाइनेंस कंपनी की टीम बकाया किस्त की वसूली के लिए वहां पहुंची थी।
कंपनी के कर्मचारी वाहन स्वामी से बातचीत कर रहे थे, तभी वाहन स्वामी ने फोन करके गांव के कुछ लोगों को बुला लिया। आरोप है कि वाहन स्वामी और उसके साथियों ने फाइनेंस कर्मियों पर हमला कर दिया।इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक ने लोगों को आपस में झगड़ते देख बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हालात उसके लिए उलटे पड़ गए। गुस्साए लोगों ने युवक को फाइनेंस कर्मी समझ लिया और उस पर हमला कर दिया। युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक ने केवल झगड़ा शांत कराने की कोशिश की थी, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया गया।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने थाना शेरगढ़ में पीड़ित पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया और आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!