TRENDING TAGS :
Mathura News: नाबालिग अपहरण मामला: गोविन्दनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार, लड़की सकुशल बरामद
Mathura News: यह मामला थाना गोविन्दनगर क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Mathura News Minor kidnapping case
Mathura News: थाना गोविन्दनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग अपह्रता को सकुशल बरामद कर लिया है और अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत कर दिया है।यह मामला थाना गोविन्दनगर क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह प्रकरण थाना गोविन्दनगर में मु.अ.सं. 272/2025, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत किया गया था।
आज दिनांक 29 जुलाई को पुलिस को इस मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गोविन्दनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल पुत्र हेमन्त, निवासी भीमगांव, थाना मांट, जनपद मथुरा, उम्र लगभग 22 वर्ष को बिरला मंदिर बस स्टॉप, मथुरा-वृंदावन रोड से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से आगे की कार्यवाही जारी है।इस सफलता पर पुलिस टीम की व्यापक सराहना की जा रही है, जिसने संवेदनशील मामले में तत्परता और सजगता दिखाते हुए नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!